मुंबई: मुंबई में कल सुबह से ही रुक रुककर तेज बारिश हो रही है. तेज बारिश ने मुंबई की रफ्तार धीमी कर दी है. सड़कों पर जलभराव हो गया है, जिसका असर ट्रैफिक पर भी देखने को मिला रहा है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी दी है. जिसको देखते हुए आज मुंबई के स्कूल-कॉलेज को बंद कर दिया गया है.


मुंबई एयरपोर्ट पर टला हादसा, फिसल कर किचड़ में जा फंसा स्पाइस जेट का विमान


मुंबई में भारी बारिश से एक बार फिर सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं हैं. मुंबई का कुर्ला निचले इलाकों में आता है इसलिए बारिश का असर यहां सबसे ज्यादा देखने को मिला है. इतना ही नहीं मुंबई के अंधेरी में सड़कों पर लबालब पानी भरा हुआ है. यहां लोगों को आने जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. बारिश का सबसे ज्यादा असर मुंबई के सांताक्रूज, अंधेरी, कुर्ला, घाटकोपर जैसे इलाकों में दिखा.


मुंबई: भारी बारिश से सड़क, रेल और हवाई यातायात ठप, 34 फ्लाइट्स रद्द



मूसलाधार बारिश का असर रेल और हवाई सेवाओं पर भी दिखा. मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेन भी देरी से चली. बारिश की वजह से हवाई उड़ानों पर भी असर पड़ा है.


मौसम विभाग ने मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने मुंबई में आज स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश जारी किया है.


मुंबई में भारी बारिश की वजह से उड़ानें रद्द हुईं. इसकी वजह से दिल्ली एयरपोर्ट में 400 के करीब यात्री फंस गए हैं. इन यात्रियों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर हंगामा किया.