Weather Update: सावधान! इन 6 राज्यों पर अगले 3 दिन गिर सकती है 'आफत' की बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Weather Forecast: मौसम विभाग का अगले तीन दिन में गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में तेज बारिश का अनुमान है.
Heavy Rain Forecast For These States: यूं तो पूरी दुनिया में ही मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. कहीं लोग सूखे से परेशान हैं तो कहीं बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. इन सबके बीच भारत मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि इस महीने की 17 और 18 तारीख के आसपास बंगाल की खाडी में चक्रवात की नई आशंका को देखते हुए ओडिशा में अधिक बारिश होने का अनुमान है.
मौसम विभाग के इस अलर्ट के बाद ओडिशा सरकार ने सभी जिला कलेक्टारों से कहा है कि वे संकट की स्थिति से निपटने की तैयारी में जुट जाएं. मौसम विभाग ने मछुआरों को भी सलाह दी है कि वे उत्तंर पश्चिम और पश्चिम-मध्यंवर्ती बंगाल की खाड़ी और आंध्र प्रदेश, ओडिशा व पश्चिम बंगाल के तटों से समुद्र में न जाएं, क्योंकि इस दौरान समुद्र की स्थिति खराब रहने का अनुमान है. बता दें कि ओडिशा के कई जिलों में पिछले 2 दिनों से काफी बारिश हो रही है.
महाराष्ट्र में दिखने लगा असर
चेतावनी के मुताबिक, ओडिशा में बन रहे दबाव का असर महाराष्ट्र के कई हिस्सों में दिखने लगा है. यहां रविवार को ही पुणे में तीन-चार घंटे तक लगातार बारिश हुई, जिससे लोगों को दिक्कत हुई. सोमवार को भी कई शहरों में बारिश की सूचना मिली.
केरल के 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने केरल के नौ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है उनमें एर्नाकुलम, इदुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलाप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड शामिल हैं. राज्य के पहाड़ी इलाके में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है और केरल सरकार ने इलाके में निगरानी जारी रखने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें
Delhi Weather Forecast: दिल्ली में कल कुछ इलाकों में बारिश का अनुमान, जानें- मौसम विभाग का अपडेट