आज (सोमवार) सुबह से दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार के साथ-साथ मंगलवार को भी राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने सोमवार और मंगलवार के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. 


मौसम विभाग ने बताया कि आज शहर में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से एक डिग्री ज्यादा है. रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक 94 दर्ज किया गया. रविवार को लोगों को तेज बारिश का इंतजार था. लेकिन मंडी हाउस समेत नई दिल्ली के कुछ हिस्सों में ही बारिश हुई. उत्तर पूर्वी व बाहरी दिल्ली के कई इलाकों में दिनभर बादल छाए रहे लेकिन यहां बारिश नहीं हुई. 






मौसम विभाग ने जताई थी बारिश की संभावना 


स्काईमेट वेदर के प्रमुख मौसम विशेषज्ञ महेश पलावत के मुताबिक, मानसून ट्रफ दिल्ली के पश्चिम और दक्षिण में बना हुआ था. इस वजह से पलवल और रेवाड़ी इलाकों में बारिश रिकॉर्ड हुई है. मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही रविवार को तेज बारिश को लेकर संभावना जताई थी.  ऐसे में उसम भरी गर्मी से बेहाल लोगों को तेज बारिश की उम्मीद थी. भारी बारिश के चलते दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे ट्रैफिक बाधित हुआ और वाहन चालकों को परेशानी हुई है. एम्स के पास अरबिंदो मार्ग, मंडी हाउस और आईटीओ के आसपास सड़क पर जलजमाव होने से गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिली. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में मानसून आम तौर पर 27 जून तक आता है लेकिन इस बार यह 16 दिन की देरी से आया है. 






ये भी पढ़ें :-


Monsoon India Update: यूपी, एमपी समेत राजस्थान के कई इलाकों में हो सकती है भारी बारिश, महाराष्ट्र में 'येलो अलर्ट' जारी


मानसून सत्र से एक दिन पहले पीएम मोदी ने की सर्वदलीय बैठक, कहा- स्वस्थ और सार्थक चर्चा होनी चाहिए