Weather Update: हर तरफ पानी ही पानी है. कहीं सड़क पानी में डूबी है तो कहीं पानी के बीच लोग जूझते नजर आ रहे हैं. कहीं गाड़ियां पानी में डूब गईं तो कहीं लोग पानी में फंस गए. बारिश (Rain) के बाद का ये मंजर देश के कई हिस्सों में देखने को मिला है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) से लेकर यूपी (Uttar Pradesh) और एमपी (Madhya Pradesh)  तक. देश में जगह जगह बारिश ने आफत मचा रखी है.


गुरुग्राम के धनवापुर रोड, लक्ष्मण विहार और सूर्य विहार को भी जोड़ने वाली सड़क पर 2-3 फीट तक पानी भरा है. एक तरफ भारी भरकम बस सैलाब में फंस गई. जिससे पानी के बीच बस बंद हो गई. तो वहीं कुछ कारें भी पानी में डूबी नजर आईं. यूपी में भारी बारिश की वजह से कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. यूपी के लखनऊ, फिरोजाबाद, आगरा, इटावा, एटा, कासगंज, कानपुर और अलीगढ़ में पहली से लेकर 8वीं कक्षा तक के स्कूल बंद हैं तो वहीं कुछ जिलों में 12वीं तक के बंद कर दिए गए हैं.


यूपी में भारी बारिश का अलर्ट


लखनऊ, कानपुर, एटा, कासगंज, अलीगढ, फ़िरोज़ाबाद, आगरा और नोएडा में भारी बारिश को अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिन जिलों में आज भी बारिश के आसार हैं वहां प्रशासन चौकन्ना है. लिहाजा इन जिलों में लोगों से भी अलर्ट रहने को कहा गया है. बहुत जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकलें.


मध्य प्रदेश में नदियां उफान पर


मध्य प्रदेश के छतरपुर में नदी पूरे उफान पर हैं. पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. नदी के दोनों तरफ लोगों की भारी भीड़ जमा है. यहां कोशियर नदी के उफान को देखकर लोग सहम गए हैं. फिलहाल इस उफनती नदी में कोई बड़ा हादसा तो नहीं हुआ लेकिन सैलाब के बीच जाना जान से खिलवाड़ करने जैसा है.


दिल्ली एनसीआर में बारिश बनी मुसीबत


थोड़े दिन पहले दिल्ली एनसीआऱ (Delhi NCR) गर्मी और उमस की मार झेल रहा था, बारिश (Rain) आई तो राहत लेकर आई लेकिन अब यही राहत मुसीबत बन गई है. गुरुग्राम (Gurugram) से लेकर राजधानी दिल्ली तक आफत बरस रही है. दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के पास अंडरपास में पानी भर गया. हाल ये था कि रातों रात राजधानी दिल्ली टापू बन गई है. अंडरपास (Underpass) में एंट्री करते ही लोगों का सामना सैलाब से हुआ...अंडरपास में पानी देखते ही लोगों ने गाड़ियों में ब्रेक लगा दिया.


ये भी पढ़ें: Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हाल बेहाल, आज के लिए भी अलर्ट जारी, स्कूल किए गए बंद


ये भी पढ़ें: UP News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज से भारी बारिश की संभावना, इन जिलों में प्रशासन ने की स्कूलों में छुट्टी