नई दिल्लीः दिल्ली–एनसीआर में आज सुबह झमाझम बारिश हुई. बारिश होने से उमस बेहाल लोगों को राहत मिली. दिल्ली के साथ ही इसके आपसास के कई इलाकों में भी बारिश हुई है. इससे पहले मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को राजधानी में तेज बारिश होने की अनुमान जताया था. हालांकि सोमवार को बारिश नहीं होने से लोग उमस और गर्मी से परेशान रहे. 


मंगलवार सुबह मौसम विभाग की भविष्वाणी सही साबित हुई और बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग ने दिल्ली के अलावा फरीदाबाद, सोनीपत दादरी, नोएडा, ग्रेटर-नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद में बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान भी जताया है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 



 
अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान 
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के बीच रह सकता है. वहीं, सोमवार को अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


देश के कई राज्यों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है. आईएमडी ने 26 से 28 जुलाई में हिमाचल प्रदेश, हरियाणा समेत उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, 27 से 28 जुलाई को पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है. साथ ही 27 से 28 में हिमाचल और उत्तराखंड में भी आसार बने हुए हैं.


यह भी पढे़ं
Coronavirus Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 29689 नए मामले दर्ज, 415 लोगों की मौत


Karnataka Politics: येदियुरप्पा का इस्तीफा, जानिए सीएम की रेस में कौन-कौन से चेहरे सबसे आगे हैं