Heavy Rain in Delhi: दिल्ली-NCR में तेज बारिश, सैकड़ों पेड़ गिरे, उड़ानें प्रभावित, 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं | Video
Heavy Rain in Delhi: दिल्ली एनसीआर में आज तेज आंधी के साथ कई इलाकों में बारिश भी देखने को मिली. वहीं राजधानी में दिन में ही अंधेरा छा गया.
Heavy Rain in Delhi: दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में आज दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली. तेज आंधी के साथ कई इलाकों में बारिश (Rain) भी देखने को मिली. वहीं राजधानी में दिन में ही अंधेरा छा गया. जो जहां था वहीं थम गया. हालांकि बारिश से लोगों को प्रचंड गर्मी से काफी राहत भी मिली. तेज आंधी और बारिश के कारण उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं. वहीं दिल्ली में कई जगह पेड़ भी उखड़ गए. बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया. कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की खबर भी है. वहीं सफदरजंग पर हवाओं की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई.
वही इंडिगो एयरलाइंस ने ट्रेवल एडवाइजरी करते हुए कहा कि दिल्ली में बारिश और आंधी के कारण हमारे उड़ान संचालन पर असर पड़ सकता है. कृपया किसी भी परेशानी से बचने के लिए यात्रा का पर्याप्त समय लेकर चलें.
#WATCH | Delhi: Heavy rain lashes various parts of the national capital.
— ANI (@ANI) May 30, 2022
(Visuals from Lodhi road & RK Ashram Marg) pic.twitter.com/p7jb0tt1J7
इससे पहले मौसम विभाग की ओर से बताया गया था कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने दिन में शहर में बादल छाए रहने का अनुमान लगाया था. बारिश के बाद दिल्ली के भाई वीर सिंह मार्ग पर भी कई पेड़ उखड़ गए.
#WATCH | Delhi witnesses uprooted trees amidst a heavy rainfall that hit the national capital. Visuals from Bhai Vir Singh Marg. pic.twitter.com/213buZrif2
— ANI (@ANI) May 30, 2022
वहीं, ओलावृष्टि के साथ अचानक बारिश हुई के बाद दिल्ली में और भी कई जगह पेड़ उखड़ गए. कनॉट प्लेस में उखड़े पेड़ के नीचे एक कार भी फंस गई. गनीमत रही कि कार के अंदर कोई नहीं था और कार पार्किंग में खड़ी थी.
#WATCH | Delhi: A car trapped under an uprooted tree in Connaught Place as the national capital received sudden rainfall accompanied by hailstorm. The car was unoccupied and was in the parking lot. pic.twitter.com/wdc7QDK2ZY
— ANI (@ANI) May 30, 2022
वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने ट्वीट कर बताया कि रेलवे अंडरपास पुल प्रह्लादपुर पर जलभराव के कारण एमबी रोड (दोनों कैरिजवे) पर यातायात प्रभावित है. कृपया उस ओर जाने से बचें.
Traffic Alert
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) May 30, 2022
Traffic is affected on MB Road (Both carriageway) due to water logging at Railway Underpass Pul Prahladpur. Kindly avoid the stretch.
वहीं तेज बारिश और आंधी-तूफान के बाद दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर भी कई गमले टूट गए, और झंडे भी उखड़ गए.
#WATCH | Delhi: Heavy rain and thunderstorm lashed the national capital this afternoon. Visuals from BJP headquarters. pic.twitter.com/k8TDvjAtQy
— ANI (@ANI) May 30, 2022
खराब मौसम का उड़ानों पर भी असर पड़ा है. दिल्ली हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में खराब मौसम के कारण आठ उड़ानों को जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, अहमदाबाद, देहरादून के लिए डायवर्ट किया गया है.
Eights flights have been diverted to Jaipur, Lucknow, Chandigarh, Ahmedabad, Dehradun due to bad weather in Delhi: Delhi airport Sources
— ANI (@ANI) May 30, 2022
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शहर के कुछ हिस्सों में दोपहर बाद आंधी और बारिश होने के आसार हैं. आईएमडी (IMD) के एक अधिकारी ने कहा था कि शहर में सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश (Delhi Rain) होने की की संभावना है.
ये भी पढ़ें-