गुजरात के अमरेली और डांग में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, मुंबई में भी बरसा बादल
गुजरात के सौराष्ट्र और उत्तराखंड के कई इलाकों में आज जोरदार बारिश हुई है. वहीं मुंबई में भी बारिश हुई है.
नई दिल्लीः गुजरात के सौराष्ट्र और उत्तराखंड के कई इलाकों में आज जोरदार बारिश हुई है. सौराष्ट्र के अमरेली, सावरकुंडला, लीलीया, गारीयाधारा में जमकर बारिश हुई. जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया है साथ ही पेड़ गिरने से रास्ते और यातायात प्रभावित हुए हैं. इसके अलावा दक्षिण गुजरात के डांग जिले के आहवा, सुबिर तहसील और सापुतार में भारी बारिश हुई है.
मुंबई में बारिश मुंबई के कुछ इलाकों में भी शनिवार शाम को बारिश हुई. मुलुंड, भांडुल, घाटकोपर, कुर्ला, चैंम्बू, गोवंडी, आंधेरी, मालाड, वडाला में शाम को सात से साढ़े सात बजे के बीच बारिश हुआ और लगभग एक घंटे तक बारिश होती रही. मुंबई में अचानक हुई इस बारिश से विजिबिलिटी थोड़ी कम हो गई है जिससे यातायात धीमा हो गया. हालांकि इससे लोकल ट्रेनों पर कोई असर नहीं पड़ा है.
बीते दिन शुक्रवार को उत्तराखंड में तीन जगह बादल फटे थे और दिल्ली एनसीआर में तेज आंधी-तूफान के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर समेत पनीपत, मुजफ्फरनगर, गनौर, बरौत, बागपत, मेरठ, मोदीनगर, हापुर, नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, बिजनौर, गढ़मुक्तेशर, बुलंदशहर, सियाना व आसपास के क्षेत्रो में तेज हवाओं तथा गरज़ के साथ बारिश की आशंका जताई है.