Weather Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और राजस्थान (Rajasthan) में भारी बारिश (Heavy Rain) और बाढ़ (Flood) ने तबाही मचाई हुई है. मध्य प्रदेश में एक तरफ जहां विदिशा (Vidisha) और गुना (Guna) समेत कई जिलों में स्कूल (School) बंद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) जारी है तो वहीं राजस्थान के झालावाड़ (Jhalawad) में बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है. कई इलाके पानी में डूब गए हैं. हर तरफ तबाही और बर्बादी का मंजर नजर आ रहा है.


राजस्थान के बारां और करौली में भी बाढ़ से हालात बिगड़ने लगे हैं. डैम का पानी रिहायशी इलाकों में पहुंचा तो लोग सैलाब में घिर गए. पानी का प्रवाह सब कुछ अपने साथ बहा ले जाने पर आमादा है. लोग जान जोखिम में डालकर सैलाब के बीच से आने जाने को मजबूर हैं. पानी का तेज बहाव जैसे ही सड़क पर पहुंचा तो बाइक सवार पानी के तेज बहाव में लड़खड़ाने लगा. गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों ने उसे संभाल लिया.


हर तरफ पानी ही पानी


एक तरफ डैम का पानी कहर परपा रहा था तो दूसरी तरफ लगातार हो रही बारिश शहर को डूबो रही थी. जालावाड़ के कालीसिंधी बांध से करीब 6 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया जिससे झालावाड़ के निचले इलाके में सैलाब आ गया है. नदी नाले उफान पर हैं. हालात इतने बिगड़ गए कि राहत और बचाव टीम को बुलाना पड़ा. रेस्क्यू टीम एक-एक मोहल्ले में जाकर लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रही है. SDRF के जवानों ने खेरखेड़ा के करीब 25 लोगों को सुरक्षित निकाला है.


मध्य प्रदेश में कई जिले बुरी तरह से प्रभावित


मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बाढ़ (Flood) भंयकर रूप ले चुकी है. एक दो नहीं कई जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. यहां बाढ़ का मंजर ऐसा है जैसे कि बादल फटने के बाद तबाही आई हो. आसमानी आफत कहर बनकर टूटी है. शहर के शहर डूब गए हैं. शिवपुरी, रतलाम, रायसेन, मुरैना, उज्जैन, राजगढ़ और मालवा जैसे जिलों में सैलाब आया हुआ है. गुना जिला इस सैलाब में घिर गया है और खुद सीएम  शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chouhan) ने इस इलाके का हवाई दौरा किया है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Flood: राजस्थान में भारी बारिश के कारण आई बाढ़, दो लोगों की मौत, दो लापता


ये भी पढ़ें: MP Weather Update: मध्य प्रदेश में आने वाले 2 दिनों भारी बारिश की आशंका, जानें कहां हुई है कितनी बारिश?