Rain in Delhi-NCR: सोमवार (15 जुलाई, 2024) को दिल्ली-NCR समेत उत्तरी भारतीय राज्यों के कई इलाकों में झमाझम बारिश (Rain) हुई, जिससे लोगों को उमस से राहत मिली. बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली. मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का अनुमान जताया था. IMD ने दिल्ली समेत कई राज्यों में इस हफ्ते भी बारिश की भविष्यवाणी की है.
दिल्ली-NCR में सड़कों पर भरे पानी की वजह से यातायात सेवा प्रभावित हुई और लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. भारी जाम की वजह से दफ्तर जाने वाले लोगों को देरी का भी सामना करना पड़ा.
क्या है IMD का प्रेडिक्शन?
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र (maharashtra) के कई जिलों में बारिश का अनुमान जताया है. IMD ने रत्नागिरी जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है तो वहीं रायगढ़, सिंधुदुर्ग, पुणे, सतारा, कोल्हापुर, परभणी, हिंगोली, अमरावती, वर्धा और यवतमाल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मुंबई, ठाणे, पालघर और धुले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है
केरल के लिए क्या है अनुमान?
तटीय राज्य केरल (Kerala) के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने सोमवार को बारिश होने की बात कही है. जहां मलप्पुरम, कन्नूर और कासरगोड जिलों में रेड अलर्ट तो वहीं एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, कोझीकोड और वायनाड जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पथनमथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम और इडुक्की में भी झमाझम बारिश का अनुमान है.
'शिफ्ट हो रहा है मानसून'
मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने रविवार (14 जुलाई, 2024) को कहा, 'मानसून अब शिफ्ट होने लगा है. दिल्ली में हल्की बारिश की स्थिति देखने को मिल सकती है और तटीय राज्य कर्नाटक, केरल और गोवा में भारी बारिश का अलर्ट है. आने वाले दिनों में भी मौसम की यही स्थिति बनी रह सकती है.'
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?
IMD के मुताबिक, राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर में फिलहाल बारिश की स्थिति नहीं है लेकिन इनके अलावा प्रदेश के बाकी जिलों में बारिश होगी. जिन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई उसमें बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर शामिल हैं. रविवार (14 जुलाई, 2024) को टोंक, नागौर और चूरू में बारिश हुई.