मुंबई: मुंबई और उसके आस पास के इलाकों में कल से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश ने एकबार फिर मुंबई की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है, जिससे यातायात और ट्रेनों की आवाजाही धीमी हो गई. इससे पहले मुंबई में 29 अगस्त को 300 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गयी थी जिससे परिवहन सेवा बुरी तरह प्रभावित हो गयी और आम जनजीवन ठहर सा गया था.


मुंबई: मूसलाधार बारिश से यातायात ठप, स्कूल-कॉलेज बंद, अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी

भारी बारिश ने सड़क और रेल ही नहीं बल्कि हवाई सफर पर भी बुरा असर डाला है. आज मुंबई से आने-जाने वाली करीब 48 उड़ानों पर बारिश का बुरा असर देखने को मिला.

मुंबई एयरपोर्ट पर टला हादसा, फिसल कर किचड़ में जा फंसा स्पाइस जेट का विमान

दोपहर 12 बजे तक की मुंबई एयरपोर्ट पर स्थिति

  • मुंबई एयरपोर्ट से आने और जाने वाली कुल 34 फ्लाइट्स कैंसिल हैं और 14 देरी से हैं.

  • मुंबई से दिल्ली के लिए 5 कैंसिल हैं और 4 देरी से चल रही हैं.

  • मुंबई से बेंगलुरु के लिए 3 कैंसिल और 2 देरी से चल रही हैं.

  • अहमदाबाद के लिए 4 कैंसिल 3 देरी से चल रही हैं.

  • चेन्नई के लिए 5 कैंसिल 1 देरी से चल रही हैं.


कहां-कहां आ रही हैं दिकक्तें

  • मुंबई के अंधेरी में सड़कों पर लबालब पानी भरा हुआ है. यहां लोगों को आने जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. बारिश का सबसे ज्यादा असर मुंबई के सांताक्रूज, अंधेरी, कुर्ला, घाटकोपर जैसे इलाकों में दिखा.

  • मुंबई में डब्बावाले आज खाना की सप्लाई नहीं करेंगे. डब्बावाला एसोसिएशन ने कहा है कि उन्होंने लोगों को पहले ही बता दिया है कि बारिश और लोकल ट्रेनों के प्रभावित होने की वजह से आज खाने की सप्लाई नहीं कर पाएंगे.

  • मुंबई में एहतियातन आज स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. दोपहर 12 बजे हाइटाइड आने की चेतावनी भी दी गई है.

  • रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया हुआ, जिससे लोकल ट्रेन 15 से 20 मिनट की देर से चल रही हैं. मुंबई में भारी बारिश के बाद सबवे में पानी भरने से BEST की बस डूब गई.


मौसम विभाग मुंबई के मुताबिक, आने वाले 24 घंटों में मुंबई से सटे रायगढ़ जिले में तेज बारिश और कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

यहां देखें वो फ्लाइ्टस जो देरी से चल रही हैं या कैंसिल हैं-