नई दिल्ली: उत्तर भारत में मौसम का कहर जारी है. कहीं बाढ़ कहर बरपा रहा है तो कहीं बादल फटने की घटना से तबाही मची हुई है. प्राकृतिक आपदा से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. हिमाचल से और पंजाब के कई इलाके में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तराखंड के चारधाम यात्रा मार्ग पर हजारों लोग फंसे हैं. बाढ़ में फंसे लोगों को बचाव कार्य में जुटे लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं.
हिमाचल में बाढ़
प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ के हालात हैं. कुल्लू-मनाली का संपर्क देश से टूट गया है. राज्य के कई इलाकों में हाई अलर्ट है. प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हवाई सर्वे किया साथ ही बचाव कार्य में लगे प्रशासन की काम को भी सराहा है.
शिमला में बादल फटने से तबाही
शिमला के क्यारी इलाके में बादल फटने से तबाही मच गई. यहां पानी का तेज बहाव अपने साथ सबकुछ बहा ले जाने पर अमादा है. करीब आधा दर्जन गाड़ियां मलबे में दबी हुई हैं. हालांकि गनीमत है कि इसमें किसी की जान नहीं गई है.
मकान पर गिरा पत्थर, तीन की मौत
लगातार हो रही बारिश के बाद शिमला में एक बड़ा पत्थर मकान पर गिर गया जिससे तीन लोगों की मौत हो और तीन लोग घायल हो गए. यह हादसा उस समय हुआ जब 7 मजदूर घर में आराम कर रहे थे तभी एक बड़ा सा पत्थर पहाड़ी से लुढ़कता हुआ आया और मकान पर गिर गया. प्रशासन ने मृतकों के परिवार को 10-10 हजार और घायलों को 5-5 हजार रूपए के मुआवजे का ऐलान किया है.
लाहौल स्पीति में जोरदार बर्फबारी
रोहतांग पास और लाहौल स्पीति में जोरदार बर्फबारी होने के बाद सड़कें बंद कर दी गई है. यहां पूरी सड़क ने बर्फ की चादर ओढ़ रखी है. यहां 4 फिट तक बर्फ जमा हो गया. मौसम की मार में कई लोग फंस गए जिनको रेस्क्यू किया जा रहा है. यहां फंसे 300 लोगों की जिंदगी बचाने की जंग चल रही है. यहां फंसे लोगों में आईआईटी रुढ़की के 45 छात्र भी शामिल थे. ये सब बर्फ से ढंके इन पहाड़ों पर ट्रैकिंग करने गए थे.
आज आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर भारत के पहाड़ों पर भीषण तबाही मचाने के बाद मानसून जम्मू कश्मीर से आगे निकल गया है. अब पहाड़ों से लेकर मैदानी राज्यों तक मौसम तेज़ी से बदलता हुआ दिखाई देगा. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश व्यापक रूप में कम हो जाएगी. हालांकि हवाओं में बनी नमी के कारण बादल दिखेंगे और सोलन, शिमला, बिलासपुर, उना, देहारादून, हरिद्वार, नैनीताल, रुद्रपुर, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, पीलीभीत और आसपास के शहरों में हल्की बारिश आज भी दिख सकती है. वहीं अमृतसर, लुधियाना, हिसार, अंबाला, दिल्ली, चंडीगढ़, आगरा, मथुरा, जयपुर, और आसपास के शहरों सहित उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मौसम सूखा रहेगा.