जयपुर: राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते आम जन जीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे में आठ जिलों में मूसलाधार बारिश का अनुमान लगाया है. राजधानी जयपुर में बुधवार सुबह हुई तेज बारिश के कारण कार्यालय जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यह बारिश पूरे शहर में हुई. कई जगह पानी भरने से यातायात जाम हो गया.
सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता के डी संधू ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश के चलते चंबल नदी में जलस्तर बढ़ गया. इसके बाद कोटा में बांध के पांच गेट खोलकर पानी निकाला गया. फिलहाल तीन गेट खोलकर पानी निकाला जा रहा है.
मौसम विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक बुधवार सुबह 8.30 बजे तक डूंगरपुर के घालाकोट में 19 सेंटीमीटर, बांसवाडा के लाहोरिया में 19 सेंटीमीटर, प्रतापगढ में 18 सेंटीमीटर, पीपलखूंट में 17 सेंटीमीटर, बांसवाडा के अरथूना में 17 सेंटीमीटर, डूंगरपुर के नाथवा में 17 सेंटीमीटर, सबोला में 15 सेंटीमीटर, बांसवाडा में 13 सेंटीमीटर, बागीडोरा में 12 सेंटीमीटर, जगपुरा में 12 सेंटीमीटर, डूंगरपुर के सागवाडा में 11 सेंटीमीटर, कोटा के लाडपुरा में 11 सेंटीमीटर, चित्तोडगढ में 43.2 मिलीमीटर, फलोदी में 34.4 मिलीमीटर, माउंट आबू में 24.0 डबोक में 19.9 मिलीमीटर, भलवाडा में 8 मिलीमीटर, श्रीगंगानगर में 4.8 मिलीमीटर, वनस्थली में 4.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के बांसवाडा, बांरा, भरतपुर, भीलवाडा, धौलपुर, डूंगरपुर, कोटा और टोंक जिले में मूसलाधार बारिश, बूंदी झालावाड, प्रतापगढ और सवाई माधोपुर में भारी बारिश होने का अनुमान है.