Heavy Rain: देश के कुछ राज्यों को छोड़कर बाकी राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rain) से निजात मिली हुई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने एक दो दिन में उप हिमालयी अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, पूर्वी असम, बिहार, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश तो वहीं एक या दो जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert) जारी किया है.
मौसम विभाग ने मॉनसून वापसी का एलान भी कर दिया है. दक्षिण पश्चिम मॉनसून के सितंबर के पहले सप्ताह में वापसी हो सकती है. मौसम विभाग ने मुताबिक पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. जम्मू-कश्मीर, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, लद्दाख, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा में कुछ जगहों पर हल्की बारिश और पश्चिमी मध्य प्रदेश के एक या दो जगहों पर हल्की की संभावना व्यक्त की गई है.
दिल्ली के मौसम का हाल
दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री अधिक 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. इसके साथ ही आसमान में बादल छाए रहने की भी संभावना जताई है.
इन राज्यों में बीते दिनों हुई बारिश
पिछले दिनों गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर मध्य-प्रदेश, तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश (Rain) के साथ भारी बारिश दर्ज की गई. शेष पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, ओडिशा के कुछ हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश होती रही.
ये भी पढ़ें: Flood: पहाड़ से मैदान तक तबाही का सैलाब- यूपी में गंगा-यमुना का रौद्र रूप, बनारस में सभी 84 घाट पानी में डूबे