मुंबई में आधी रात से लगातार बारिश हो रही है, बारिश की वजह से निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने आज और कल भारी बारिश की आशंका जताई है. मुंबई के हिंदमाता, सायन, दादर और किंग सर्किल जैसे इलाकों में जलजमाव हो गया है. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए मंगलवार को कहा कि चक्रवात की स्थिति के कारण शहर में अगले दो दिन भारी बारिश होगी.
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई की तुलना में महाराष्ट्र के रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में छिटपुट जगहों पर बुधवार और बृहस्पतिवार को अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है.
अधिकारी ने बताया, ‘‘मुंबई के पास चक्रवात की स्थिति बन रही है, जिससे शहर में भारी बारिश होगी. शहर में बीते दो-तीन दिनों में कहीं बारिश नहीं हुई लेकिन हालात बदल रहे हैं. आने वाले दिनों में और अधिक बारिश होगी.’’
यहां देखें वीडियो