मुंबई: मुंबई में आज सुबह से तेज बारिश हो रही है, जिसकी वजह से मुसीबत शुरू हो गई है. निचले इलाकों में पानी भर गया है और बड़ी बात ये है कि वेस्टर्न लाइन पर लोकल ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई है.


 


कहां-कहां भरा है पानी?


भारी बारिश के बाद हिंदमाता, परेल, किंग सर्कल, लाल बाग पश्चिम और उत्तर-पूर्वी उपनगर में कई जगहों पर पानी भर गया है. वहीं, वर्ली, जोगेश्वरी, अंधेरी के कई सबवे में भी पानी भर गया है. बारिश ने कई घरेलू उड़ानों पर भी असर डाला है.


मौसम विज्ञान केंद्र कोलाबा ने अगले 24 घंटों के लिए लगातार बारिश होने की उम्मीद जताई है. भारी बारिश की वजह से मुंबई में हाई टाइड और पूरे महाराष्ट्र में बारिश की चेतावनी जारी की गई है.


देखें वीडियो-