Weather Update: राजस्थान से गुजरात तक बारिश के आसार, दिल्ली में बरस सकते हैं बादल, जानें पूरे उत्तर भारत के मौसम का हाल
Heavy Rain: भारतीय मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ हिस्सों समेत मध्यप्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश के आसार हैं.
Weather Update India: भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने तमिलनाडु (Tamil Nadu) और पुडुचेरी (Puducherry) के कुछ हिस्सों में मंगलवार के दिन भारी बारिश (Heavy Rain) की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु और उससे सटे पुडुचेरी के कुछ इलाकों और पश्चिमी घाट से सटे कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार तमिलनाडु के कुछ जिलों और पुडुचेरी के कुछ हिस्सों में आज और बुधवार को भारी बारिश होने के साथ ही इसकी तीव्रता में तेजी आ सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बन रहा गहरा दबाव क्षेत्र जैसे ही तमिलनाडु तट के पास आएगा, उससे भारी बारिश होने के आसार बन रहे हैं.
तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आज और बुधवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर, थेनी, तिरुपुर और कुछ और जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. वहीं इसी दौरान राज्य के अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के एक या दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश के आसार व्यक्त करते हुए मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में मध्यम से भारी बारिश की बात कही है.
पूर्वोत्तर भारत में मध्यम बारिश के आसार
इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत के राज्यों समेत पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा और बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने उत्तरी राज्यों जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार जताए हैं.
राजधानी दिल्ली में भी बरसेंगे बादल
भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार पूर्वी और दक्षिण राजस्थान (Rajasthan), गुजरात, केरल (Kerala) और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और मध्य महाराष्ट्र के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने राष्ट्रीय रजधानी दिल्ली (Delhi) समेत उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, तटीय आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश की संभवना जताई है.
इसे भी पढ़ेंः
Delhi Covid Cases: दिल्ली में कोरोना के 625 नए केस और सात की मौत, पॉजिटिविटी रेट 9.27 फीसदी