Delhi Flood News Highlights: दिल्ली के लिए राहत! यमुना का जलस्तर घटना शुरू, पीएम मोदी ने अमित शाह को फ्रांस से किया फोन
Rain Updates: दिल्ली में यमुना नदी का पानी शहर के भीतर घुसने लगा है, जिसके बाद निचले इलाके में लोगों ने घर छोड़ दिया है. राजधानी के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं.
LIVE
Background
Heavy Rain Alert Live Updates: उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश ने विकराल रूप धर लिया है. देश की राजधानी दिल्ली में यमुना का जलस्तर लगादार बढ़ने से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. 45 साल बाद यमुना नदी का जलस्तर 208 मीटर के पार पहुंच गया है.
बुधवार (12 जुलाई) रात 11 बजे दिल्ली में पुराने रेलवे पुल के पास यमुना का जलस्तर 208.08 मीटर रिकॉर्ड किया गया और गुरुवार (13 जुलाई) की सुबह 8 बजे तक इसके 208.30 मीटर पहुंचने की संभावना है. इसके पहले 1978 में यमुना का जलस्तर 207.49 मीटर तक गया था.
दिल्ली में नदी के किनारे वाले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए आपात बैठक बुलाई. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र से मदद भी मांगी है.
दिल्ली के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में भी बारिश के चलते हालात गंभीर हैं. हिमाचल प्रदेश में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. राज्य में बारिश के कारण 88 लोगों की जान चली गई है, जबकि 16 लोग लापता हैं और 100 घायल हुए हैं. हिमाचल प्रदेश के चंद्रताल में कई यात्री फंसे हुए हैं, जिनको निकालने के लिए राज्य सरकार के मंत्री जगत सिंह नेगी और प्रशासन की टीम वहां पहुंच चुकी है.
उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते बुधवार को केदारनाथ यात्रा रोक दी गई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालुओं को सलाह दी है कि वे मौसम साफ होने के बाद ही आएं. उत्तराखंड सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.
पंजाब के 13 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए है और 479 गांव बुरी तरह से प्रभावित दिखाई दे रहे हैं. फिरोजपुर में जीरो लाइन के पास पाकिस्तान के बांध टूटने के बाद भारत के सीमावर्ती इलाकों में पानी घुस रहा है. गुरुवार को पूरे पंजाब में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
Delhi Floods: पीएम मोदी ने गृह मंत्री से ली दिल्ली की स्थिति की जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस से गृह मंत्री अमित शाह को फोन कर दिल्ली में बाढ़ के हालातों की जानकारी ली है. गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें हालात से अवगत कराया. गृह मंत्री ने उम्मीद जताई है कि अगले 24 घंटे में यमुना का जलस्तर घटेगा और दिल्ली की स्थिति सामान्य होगी. प्रधानमंत्री मोदी को ब्रीफ करते हुए गृह मंत्री ने बताया कि जमीनी स्तर पर एनडीआरएफ की टीम लोगों की मदद में जुटी हुई है.
Delhi Floods: पीएम मोदी ने एलजी को फोन कर ली जानकारी
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि पीएम मोदी ने फ्रांस से फोन कर दिल्ली में जलभराव व बाढ़ की स्थिति और उससे निपटने के लिये किये जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने केंद्र सरकार से हर सम्भव सहायता ले कर दिल्ली के हित में समुचित कदम उठाने के निर्देश दिये.
Delhi Floods: यमुना नदी का जलस्तर घटा
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर थोड़ा कम हुआ है. रात 10 बजे पानी 208.63 मीटर पर पहुंच गया.
Delhi Floods: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी की जारी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि डब्ल्यूएचओ बिल्डिंग के पास जलभराव के कारण महात्मा गांधी मार्ग पर सराय काले खां से आईपी फ्लाईओवर की ओर किसी भी वाहन को यातायात की अनुमति नहीं दी जाएगी.
Delhi Floods: शाम 6 बजे से नहीं बढ़ा यमुना का जलस्तर
दिल्ली में पिछले दो घंटों में यमुना नदी के जलस्तर में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया. शाम 6 बजे और 7 बजे जलस्तर 208.66 मीटर दर्ज किया गया, रात 8 बजे भी यही स्तर पाया गया.