Weather Update India: मध्य प्रदेश में बीते दिनों मुसलाधार बारिश (Torrential Rain) के कारण कई छोटी नदियां उफान पर हैं. निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं राजधानी भोपाल (Bhopal) में बिजली आपूर्ति ठप पड़ गई है. इसी बीच मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने मध्य प्रदेश में बारिश की भविष्यवाणी की है.


मौसम विभाग के अनुसार इस बार अभी तक मध्य प्रदेश में सामान्य से 28 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. अगले 24 से 48 घंटों में एक बार फिर बारिश होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण विदिशा, सागर, भिंड, मुरैना और श्योपुर जिलों के कुछ निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है.


मध्य प्रदेश में सामान्य से 28 प्रतिशत ज्यादा हुई बारिश


इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण और नावों से कुछ इलाकों का दौरा किया है. भोपाल में वरिष्ठ मौसम विज्ञानी वेद प्रकाश सिंह का कहना है कि इस बार मानसून सत्र में मध्य प्रदेश में 928 मिमी. बारिश हुई है, जो सामान्य से 28 प्रतिशत ज्यादा है.


उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट 


मौसम विज्ञान विभाग की ओर से उत्तराखंड में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 29 अगस्त तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है.


बारिश के कारण गंगा का बढ़ा जलस्तर


उत्तर प्रदेश में हो रही बारिश (Rain) के कारण गंगा (Ganga) के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. इस कारण वाराणसी (Varanasi) में गंगा का पानी रिहायशी इलाकों में पहुंच गया है और लोगों को अपने घरों की छतों पर रहने को मजबूर होना पड़ रहा है. फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ (Flood) राहत शिविर भी शुरू कर दिए गए हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Sonali Phogat Death Case: सोनाली फोगाट की मौत के मामले में पहली गिरफ्तारी, पॉस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मिले हैं चोट के निशान


Asia Cup 2022: एशिया कप की 6 टीमें हुईं फाइनल, जानिए सभी टीमों की मज़बूत कड़ी और स्टार प्लेयर्स