Monsoon India Update: अगले 24 घंटे में इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, जानिए आपके शहर में क्या है मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान देश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. झारखंड, छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश, यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है.
देश के कई हिस्सों में मानसून की वजह से भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान देश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश बारिश होने की संभावना जताई गई है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पंजाब में अगले 48-72 घंटे में तेज बारिश हो सकती है. आज राजस्थान के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण अगले तीन दिनों में ओडिशा में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा, "अगले 24 घंटों में इसके अच्छी तरह से जगह बनाने और बाद के 48 घंटों के दौरान धीरे-धीरे पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है." वहीं, राजस्थान के बाकी हिस्सों मध्य प्रदेश सौराष्ट्र और कच्छ, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ ओडिशा और विदर्भ में आज हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
राजधानी दिल्ली में बारिश का दौर जारी
राजधानी दिल्ली में भी बारिश का दौर जारी है. दिल्ली में अब तक 381 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो साल 2003 के बाद से जुलाई के लिए सबसे अधिक है. बिहार के पश्चिमी-पूर्वी चंपारण, उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पूर्व आदि जिलों को लेकर येलो और आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान के अनुसार, 28 जुलाई से 31 जुलाई तक राज्य में भारी बारिश के आसार हैं.
ये भी पढ़ें
Tokyo Olympics Live Updates: दीपिका कुमारी से है मेडल की उम्मीद, पीवी सिंधु भी होंगी मैदान में