Weather Forecast: भारत के कई हिस्सों में मानसून जनित बारिश के कारण भारी तबाही हुई है. कहीं घरों में पानी घुस गया है तो कहीं पुल के बह जाने की खबर है. हिमाचल में बारिश के कारण स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज भी देश के कई हिस्सों में भारी और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है.


असम (Assam), मेघालय (Meghalaya), अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh), उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम (Sikkim), उत्तरी बिहार (Bihar), लक्षद्वीप (Lakshadweep) के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ भारी बारिश (Heavy Rain) के साथ मध्यम बारिश और अलग-अलग बहुत जोरदार बारिश की संभावना जताई गई है. 


इन जगहों पर भी फिर से सताएगी बारिश


उत्तराखंड के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में व्यापक बारिश की संभावना है. दक्षिण प्रायद्वीप के कई हिस्सों में व्यापक बारिश हो सकती है. वहीं, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश का अनुमान है.




कहीं बाढ़ तो कहीं जलजमाव के कारण परेशानी


बीती रात मुंबई के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. बारिश के कारण कुर्ला अंधेरी रोड के काजुपाड़ा में सड़कों पर दो फीट तक पानी जमा हो गया. जलजमाव के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. यातायात को साधन रेंगते नजर आए. बिहार के रोहतास में बारिश के बाद एक झरने के पास कई लोग फंस गए, जिन्हें रेस्क्यू किया गया. बिहार में गंगा और कोसी नदी में बाढ़ के कारण किनारे पर बसे लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है. झारखंड के रामगढ़ में एक शख्स के तेज बहाव में बह जाने का मामला सामने आया है.


उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश भी बारिश कहर बरपा रही है. पिथौरागढ़ में रामगंगा नदी में आई बाढ़ की चोट से एक पुल बह गया. निचले इलाकों में बसे लोग घरों को छोड़कर सुरक्षित ठिकानों पर चले गए हैं. उत्तराखंड की तोता घाटी के पहाड़ों पर भूस्खलन हुआ, जिससे बड़े-बड़े पत्थर रास्ते पर आ गिरे. इससे ऋषिकेश-देवप्रयाग मार्ग बंद हो गया. रास्ते को साफ करने का काम शुरू हो गया है. हिमाचल प्रदेश के ऊना में भारी बारिश के कारण दो सरकारी स्कूल पानी से घिर गए. इस वजह से स्कूलों की छुट्टी की गई है. बताया जा रहा है कि स्कूलों के आसपास दो फीट तक पानी भर गया है.


ये भी पढ़ें


Breaking News Live: महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल मार्च, रामलीला मैदान में जुटे कार्यकर्ता, दिल्ली पहुंचे राहुल गांधी


Congress Rally: 'राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त, प्रजा महंगाई से त्रस्त'- रैली से पहले राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला