Weather Update: ओडिशा में 20 से 23 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी, सभी जिलों को किया सतर्क
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जिसके बाद राज्य सरकार ने सभी जिलों को सतर्क कर दिया है.
![Weather Update: ओडिशा में 20 से 23 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी, सभी जिलों को किया सतर्क Heavy rain warning issued in odisha next week all districts have been put on alert Weather Update: ओडिशा में 20 से 23 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी, सभी जिलों को किया सतर्क](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/10003008/rain-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ओडिशा में 20 सितंबर से 23 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जिसके बाद राज्य सरकार ने सभी जिलों को बुधवार को सतर्क कर दिया. इस बीच, उत्तर भारत में मौसम शुष्क और गर्म बना रहा.
दिल्ली में लगातार आठवें दिन बारिश नहीं हुई. पंजाब और हरियाणा में गर्मी से कोई राहत नहीं मिली और तापमान सामान्य से ऊपर बना रहा. आईएमडी के डेटा के अनुसार दिल्ली में अब तक सितंबर में 77 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है.
आईएमडी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण ओडिशा में 20 सितंबर से चार दिन तक भारी बारिश होने की संभावना है और उसने मछुआरों को गहरे पानी में नहीं जाने की सलाह दी.
इस चेतावनी के मद्देनजर विशेष राहत आयुक्त पी के जेना ने राज्य के सभी जिला प्रशासनों से हालात से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है. इस बीच, उत्तर प्रदेश में विभिन्न इलाकों में पिछले 24 घंटे में कहीं भारी, तो कहीं हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि प्रदेश के कई इलाकों में गरज के साथ बौछारें भी पड़ीं.
यह भी पढ़ें.
चीन के सामने विदेश मंत्रालय ने उठाया जासूसी का मुद्दा, दिए जांच के आदेश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)