जयपुर: राजस्थान के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में राज्य के कम से कम पांच जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के धौलपुर, झालावाड़, डूंगरपुर, पाली व करौली में आने वाले 24 घंटों में बहुत भारी बारिश की संभावना है. इन जिलों में 115.6 से 204.4 मिलीमीटर तक की बारिश हो सकती है.


वहीं अलवर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, कोटा, बारां व भीलवाड़ा में अगले 24 घंटे में मूसलाधार (65 से 115.5 मिलीमीटर) बारिश होने का अनुमान है. इस बीच राजधानी जयपुर में आज मौसम खुशगवार बना रहा. कल शाम हुई जोरदार 14.6 मिलीमीटर की बारिश के बाद शहर व आसपास के इलाके में सुबह से ही बादल छाए रहे.


बता दें कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने शुक्रवार को ही देशभर के 22 राज्यों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई थी. इन 22 राज्यों में राजस्थान का भी नाम था.