मुंबई: मुंबई में बारिश ने छुट्टी के दिन को बेमजा कर दिया है, मुंबई के कई इलाकों में भारिश के चलते जलजमाव जैसे हालात हैं. तेज बारिश ने मुंबई की रफ्तार रोक दी है, कई रिहायशी इलाकों में जलजमाव देखने को मिल रहा है. रविवार का दिन होने से प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है कि जरूरी ना हो तो घर से ना निकलें. आज दोपहल ढाई बजे समंदर में करीब 5 फीट ऊंची लहरें उठने का अनुमान है, लोगों को समंदर के पास ना जाने की सलाह दी गई है.
इस बीच बारिश को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा, ''मुंबई में बारिश होने के बाद पानी भरता है ये सही है. लेकिन औसत से ज्यादा बारिश होने और टाइड की वजह से भी पानी भरता है. 8 पंपिंग स्टेशन्स प्रस्तावित थे लेकिन उनमें से पांच पूरे हुए तीन होने बाकी हैं. बारिश पर नजर रखने के लिए प्रशासन सतर्क है. लोगों को सही समय पर सूचनाएं दी जा रही हैं.''
भारी बारिश से मुंबई में सबसे ज्यादा असर यहां के ट्रैफिक पर पड़ा है, कई रास्ते बंद कर दिए गए हैं, सड़कें तालाब बन गई हैं, आम लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मध्य रेलवे की लोकल ट्रेन सेवा ठप होने से हजारों यात्री फंस गए हैं. बारिश की वजह से मुंबई सीएसटी से कल्याण, कर्जत, कसारा, अंबरनाथ और बदलापुर के लिए लोकल का संचालन बंद हो गया है.
सीएसटी से नवी मुंबई को जोड़ने वाली हार्बर लाइन भी ठप पड़ी है. लोकल ट्रेन सेवा अभी सिर्फ पश्चिम रेलवे की लाइन पर चल रही है लेकिन यहां 20 से 25 मिनट की देरी है. मुंबई लोकल की सेंट्रल रेलवे लाइन ठप पड़ी है, सायन-कुर्ला, भांडुप -कांजुर मार्ग और अम्बरनाथ-बदलापुर के बीच पानी भरा है.
मुंबई औऱ ठाणे में रात भर से मूसलाधार बारिश हो रही है जिससे सायन, कुर्ला, मुलुंड, पवई, अंधेरी, बोरविली, मालाड, घाटकोपर और विक्रोली में जगह-जगह पानी भर गया है. मुंबई में वेस्टर्न एक्सप्रेसवे पर कई जगह पानी भर गया है. राहत की बात ये है कि अभी तक हवाई यातायात पर असर की खबर नहीं है.
मुंबई के अंधेरी सबवे में आज फिर कल जैसा नजारा देखने को मिल रहा है, पानी भरने के बाद आज फिर सबवे बंद किया गया है.
मुंबई के ऊपर काले बादल डेरा जमाए हुए हैं. लोकल के अलावा मेट्रो स्टेशन का भी हाल बुरा है. असल्फा मेट्रो स्टेशन के आसपास पानी भरा हुआ है. मुंबई के पास पालघर के नालासोपारा का भी बुरा हाल है. नालासोपारा के रेलवे स्टेशन पर पानी भर गया है. वहीं सायन रोड इलाके में बारिश के बाद कई जगह जल भराव देखने को मिल रहा है, लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. वसई इलाके में भारी बारिश के बाद लोग फंस गए, फायर बिग्रेड ने करीब 25 लोगों को बचाया. मुंबई में मीठी नदी में पानी का जलस्तर बढ़ने के कारण क्रांति नगर में लोगों के घरों में पानी घुस गया है. एनडीआरएफ ने बचाव अभियान शुरु कर दिया है.