Bengaluru Rain Alert: बेंगलुरु में लगातार हो रहे भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है. मौसम के बिगड़ते हालात को देखते हुए IMD ने यहां ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है. इसका असर ट्रैफिक पर भी देखने को मिल रहा है.

  


भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्टर ने सोमवार (21 अक्तूबर) को शहर के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने का फैसला लिया गया. वहीं ग्रेजुएशन, पोस्टग्रेजुएट, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग और आईटीआई संस्थानों को छुट्टी नहीं दी गई है. मौसम की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए कुछ कंपनियों ने अपने स्टाफ को घर से काम (Work From Home) करने के आदेश दिए हैं. जबकि कई स्कूल ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन कर रहे हैं


IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट 
मौसम विज्ञान विभाग (IMD), बेंगलुरु ने शहर में अगले तीन घंटों के लिए भारी बारिश का 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. साथ ही उन्होंने बताया है कि अगले कुछ घंटों तक 
बिजली की भारी गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपनी चिंताओं को साझा किया. एक अन्य यूजर ने जगह-जगह जलभराव की स्थिति स्थिति का वीडियो रिकॉर्ड करके साझा किया और लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी.


बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे यातायात अधिकारियों के साथ सहयोग करें और जलभराव वाले क्षेत्रों में जाने से बचें. साथ ही पुलिस ने इमरजेंसी सिचुएशन में नागरिकों को 112 नंबर पर कॉल करने की सलाह दी. आज बेंगलुरु का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 97.0 है. हालांकि, सांस की समस्याओं से जूझ रहे लोगों को अभी भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.


भारी बारिश से प्रभावित जनजीवन
बेंगलुरु में लगातार हो रहे भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. प्रशासन ने वे लगातार स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं आप लोगों से अनुरोध है कि सभी लोग सतर्क रहें और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें.


ये भी पढ़ें: 'कनाडा की खुफिया एजेंसी के लिए काम करते हैं खालिस्तान समर्थक', राजदूत संजय कुमार वर्मा का ट्रूडो पर गंभीर आरोप