बारिश से बेहाल हुआ बिहार, पूर्वी चंपारण और छपरा में सात लोगों की मौत
भारत नेपाल सीमा पर रक्सौल के आसपास नदियां उफान पर है. आधा दर्जन गांव खाली कराए गए हैं, गांवों के बीच संपर्क भी टूटा है. अररिया में पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही है
पटना: बारिश बारिश के बाद नेपाल से छोड़े गए पानी की वजह से बिहार के की जिले प्रभावित हैं. अररिया में नेपाल से पहुंचे पानी ने लोगों की मुसीबतें सैकड़ों गुना बढ़ा दी हैं. पूरा इलाका बढ़ में डूबा हुआ है, स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और लोगों को निकालने का काम शुरु हो गया है. बता दें कि भारत नेपाल सीमा पर रक्सौल के आसपास नदियां उफान पर है. आधा दर्जन गांव खाली कराए गए हैं, गांवों के बीच संपर्क भी टूटा है. अररिया में पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही है
बिहार के पूर्वी चम्पारण में बारिश से तीन दिनों में तीन लोगों की मौत हो गई. एक बच्चे और युवक की डूबकर मौत हो गई वहीं एक शख्स की मकान की दीवार गिरने से जान चली गई. जानकारी के मुताबिक जिन तीन बच्चों की मौत हुई वो शौच के लिए गए थे. दूसरी ओर छपरा के इसुआपुर में बारिस के पानी में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई. दर्जनों घर भी ढह गए.
बताया जा रहा है कि किसी काम के लिए जेसीबी से गड्ढा खोदा गया था. इसी गड्ढे में गिरने से बच्चों की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर पूर्व मुखिया नागेंद्र तिवारी सहित सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चों के शव को निकाल कर पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच शुरू कर दी. पोस्टमार्टम के लिए बच्चों को शवों को छपरा भेजा गया है.