शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण हुए हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई. इतना ही नहीं राज्य में तेज बारिश के बाद आए लैंडस्लाइड के चलते नेशनल हाइवे बंद होने की वजह से सैकड़ों लोग फंस गए हैं. लैंडस्लाइड की घटनाओं में मंडी जिले में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि सोलन जिले के परवानू में बाढ़ के चलते कौशल्या नदी में एक लड़का बह गया. वहीं सोलन जिले के कंडाघाट के चकला गांव में लैंडस्लाइड में पांच लोग दफन हो गए. उनमें से एक की कथित रूप से मौत हो गई है, जबकि बाकी को बचाने का काम जारी है.


रातभर हुई भारी बारिश के बाद अंदरूनी इलाकों में ज्यादातर सड़कें सोमवार को बंद रहीं, जिसके चलते सैकड़ों यात्री वहीं फंस गए. एक अधिकारी ने बताया कि मंडी के पास वाहनों के आने-जाने के लिए चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे -21 को बंद कर दिया गया है. इसी तरह सोलन जिले में चक्की का मोर के पास चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाइवे-5 भी बाधित है.


हिन्दुस्तान-तिब्बत रोड के कई पड़ावों पर लैंडस्लाइड आने के चलते किन्नौर जिले में वाहनों की आवाजाही बंद है. एक अधिकारी ने कहा कि किन्नौर, शिमला, चंबा, मंडी, कुल्लू और सिरमौर जिलों में ऊंचे इलाकों में सड़क नेटवर्क बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं और इन्हें फिर से खोलने की कोशिश की जा रही है. एहतियात के तौर पर शिमला और मंडी जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है.


मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार से राज्य के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से लेकर भारी बारिश हुई है. राज्य में सबसे ज्यादा बारिश सिरमौर जिले के पाओंटा साहिब में हुई. यहां 239 मिलीमीटर बारिश हुई.वहीं हमीरपुर जिले के सुजानपुर टीहरा में 238 मिलीमीटर, मंडी जिले के नेहरी में 235 मिलीमीटर, पालमपुर में 212 मिलीमीटर, राजधानी शिमला में 172 मिलीमीटर, धर्मशाला में 142 मिलीमीटर, कसौली में 98 मिलीमीटर, सोलन में 94 मिलीमीटर और डलहौजी में 57 मिलीमीटर बारिश हुई. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में मंगलवार तक राज्यभर में भारी बारिश होने की बात कही है.