नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में आज शाम बारिश हुयी जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है लेकिन ह्यूमिडिटी का स्तर बढ़ गया. शहर का अधिकारिक आंकड़ा रखने वाली सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक, सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच बारिश हुई. रिज, आयानगर और लोधी रोड वेधशालाओं में इस अवधि के दौरान 42.3, 12.2 और 0.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
अधिकतम तापमान औसत से दो डिग्री सेल्सियस अधिक 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ह्यूमिडिटी का स्तर 88 फीसदी और 61 फीसदी के बीच दर्ज किया गया.
दिल्ली, यूपी और बिहार समेत देश के 16 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने कल हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग ने बताया, ‘‘अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री सेल्सियस और 27 डिग्री सेल्सियस के करीब बने रहने का अनुमान है. मंगलवार का न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जबकि अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस था.
यहां देखें वीडियो