Punjab, Haryana Weather Update: देश के कई हिस्सों में मानसून के कई दिन पहले आने का पूर्वानूमान व्यक्त किया गया है. राजधानी दिल्ली में भी 15 जून तक मॉनसून के आने की संभावना है. इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानूमानों के मुताबिक पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विज्ञान विभाग India Meteorological Department (IMD) के मुताबिक 15 जून मंगलवार और 16 जून बुधावार को पूरा दिन भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 15 जून को सुबह से ही भारी बारिश, गरज के साथ छीटें, बिजली और आंधी आने की संभावना है.
अगले 48 घंटे में भारी बारिश
मौसम पूर्वानुमानों के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान पंजाब में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश यानी 1-3 सेंटीमीटर की बारिश और छिटपुट जगहों पर भारी बारिश (6-7 सेंटीमीटर) जारी रह सकती है. इसके साथ ही कहीं-कहीं बिजली चमकेगी और तेज हवाओं और गरज के साथ छींटें पड़ने की संभावना है. कुछ जगहों पर 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.
तड़के सुबह से आंधी की आशंका
आईएमडी चंडीगढ़ के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान 15 और 16 जून को तड़के सुबह आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. हालांकि ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश (1 से 5 सेंटीमीटर) और छिटपुट जगहों पर भारी से भारी बारिश (7-12 सेंटीमीटर) होने की आशंका है. रविवार को भी यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, गन्नौर, फतेहाबाद, वरवाला, नरवाना, राजोंद, असंध, सफीदोन, जिंद, गोहाना, हिसार, हांसी और मेहम में आंधी के साथ मध्यम बारिश देखने को मिली.
ये भी पढ़ें
अयोध्या: राम मंदिर की जमीन खरीद में बड़े घोटाले का आरोप, चंद मिनटों में ही 2 से 18 करोड़ हुई कीमत