Weather Updates: उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में भारी वारिश की आशंका, पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में रेड अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में भारी वर्षा होने का अनुमान लगाया गया है. जिसे लेकर पश्चिम बंगाल, असम एवं मेघालय के लिए 19 से 21 जुलाई तक रेड वार्निंग जारी किया गया है.
![Weather Updates: उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में भारी वारिश की आशंका, पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में रेड अलर्ट heavy rainfall will occur in North, Northeast India during July 19-21: IMD Weather Updates: उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में भारी वारिश की आशंका, पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में रेड अलर्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/30010302/rainuk.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में भारी वर्षा होने का अनुमान जताया और पश्चिम बंगाल, असम एवं मेघालय के लिए 19 से 21 जुलाई तक रेड वार्निंग जारी की. उसने अरूणाचल प्रदेश के लिए 19- से 20 जुलाई तक रेड वार्निंग और 21 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया.
उत्तर भारत में जारी हुआ ऑरेंड अलर्ट
विभाग ने कहा कि संभावित वर्षा से असम में बाढ़ की स्थिति और बिगड़ सकती है जहां 33 में से 27 जिलों में 39.8 लाख से अधिक लोग बृहस्पतिवार को बाढ़ से बेहाल थे. इस साल राज्य में बाढ़ एवं भूस्खलन से अब तक 102 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
हिमालय के तलहटी वाले क्षेत्र में बढ़ रहा मानसून
आईएमडी ने कहा कि मानसून 18 जुलाई से हिमालय की तलहटी वाले क्षेत्रों की ओर धीरे धीरे बढ़ना शुरू कर सकता है. इसके अलावा बंगाल की खाड़ी से पूर्वोत्तर की ओर जाने वाली नमीयुक्त दक्षिणी पश्विमी हवाओं तथा अरब सागर से हो करआने वाली हवाओं के चलते 18 और 19 जुलाई को उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में वर्षा में वृद्धि की संभावना है. उत्तरी भारत में 18 से 20 जुलाई के दौरान और पूर्वोत्तर में 18 से 21 जुलाई के दौरान कछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है.
आईएमडी ने कहा कि पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में 19 से 21 जुलाई के दौरान और अरूणाचल प्रदेश में 19 - 20 जुलाई के दौरान भीषण वर्षा होने की संभावना है.
इसे भी देखेंः Exclusive: CM अशोक गहलोत बोले- सचिन पायलट और बीजेपी में हुई थी सरकार गिराने की डील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)