ह्यूस्टन: अमेरिका का ह्यूस्टन शहर बाढ़ में डूबा हुआ है. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ 26 सितंबर को भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे. पिछले तीन दिनों में ह्यूस्टन में बारी बारिश हुई है, जिसकी वजह से शहर के कई इलाके पानी से सराबोर हैं. अगर ऐसे हालात रहे तो इसका असर पीएम मोदी के हाउडी मोदी कार्यक्रम पर पड़ सकता है.


एनआरजी स्टेडियम में होगा पीएम मोदी का कार्रक्रम 


ह्यूस्टन में पीएम मोदी का कार्रक्रम एनआरजी स्टेडियम में होगा. इस स्टेडियम के आसपास का इलाका भी पानी से सराबोर है. ईस्टर्न के कई इलाकों में पानी दस फीट तक भर गया था, जिसकी वजह से ट्रैफिक सिग्नल भी बाढ़ के पानी के क्षेत्र में आ गए थे. ह्यूस्टन के कई इलाकों में कारें पानी के भीतर डूबी हुई नजर आईं, हालांकि कुछ इलाकों में स्थानीय नागरिक और बच्चे पानी मे खेलते भी नज़र आए.


मोदी के दौरे से पहले अमेरिका के ह्यूस्टन में 'मोहनथाल' मिठाई ने मचाई धूम, PM की है फेवरेट


ह्यूस्टन के महात्मा गांधी डिस्ट्रिक्ट इलाके की पार्किंग में एक आधा दर्जन से ज्यादा कार और ट्रक पानी में डूबे नज़र आए. वहीं, ह्यूस्टन के शुगर लैंड इलाके में इतना पानी भर गया कि लोगों को घर से निकलने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. लगभग यही हालात वेस्टर्न शहर में कई जगहों पर दिखे गए. प्रशासन ने पानी की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए अगले आदेश तक स्थानीय मेट्रो और बस सेवा को रद्द कर दिया है.


क्सास इलाके में बाढ़ का अलर्ट जारी


इतना ही नहीं यहां स्कूलों में भी छुट्टी घोषित कर दी गई है.  छुट्टियां अगले शुक्रवार तक  जारी रहेंगी. अगले दो दिनों में टेक्सास इलाके में बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है.


यह भी पढ़ें-


UNHRC में भारत की बड़ी जीत, कश्मीर पर प्रस्ताव लाने के लिए पाकिस्तान को नहीं मिला समर्थन


वैश्विक नेता के दमखम और ग्लोबल एजेंडा के साथ अमेरिका पहुंचेंगे PM मोदी, दो बार डोनाल्ड ट्रंप से करेंगे मुलाकात


IPHONE 11 सीरीज की भारत में प्री-बुकिंग शुरू, 20 सितम्बर से Flipakart और Amazon से कर सकते हैं बुक


बेटी की जिद पर इंस्पेक्टर पापा ने सरकारी हथियार से चलवाई गोलियां, अब हुए सस्पेंड