भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में गुरुवार को आंशिक बादल छाए हुए हैं, वहीं मौसम विभाग ने 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए यलो एलर्ट जारी किया है. राज्य में गुरुवार की सुबह से मौसम गर्मी से राहत देने वाला है. आंशिक बादल छाने से बीच-बीच में धूप निकल आती है.


राज्य में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी


मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण राज्य में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बादल बरसे. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में अनूपपुर, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी सहित 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.


बिहार के समस्तीपुर और यूपी के बलिया में बाढ़, अपना घर छोड़ने को मजबूर हुए लोग


राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी


राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. गुरुवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 22.8, ग्वालियर का 23.3 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 23 सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 28.8 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 31़1 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रहा.


यह भी पढ़ें-

हाफिज सईद के हमदर्द बने इमरान, UN से खर्चे-पानी के लिए बैंक अकाउंट से 1.5 लाख निकालने की इजाजत मांगी


Exclusive: भगोड़ा मेहुल चोकसी भारत के हवाले होगा, ABP न्यूज़ से बोले एंटीगुआ के पीएम- हम प्रत्यर्पित करने के लिए तैयार


NSA अजीत डोभाल के कश्मीर दौरे पर महबूबा मुफ्ती का तंज, कहा- 'पहले बिरयानी खाई थी, अब क्या हलीम खाएंगे?'


Birthday: मनमोहन सिंह, जितने शांत उतने ही सशक्त व्यक्तित्व, अर्थव्यस्था को रफ्तार देने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका