गुजरात के कई जिलों में हुई भारी बारिश, सुरेंद्रनगर में बिजली गिरने से एक की मौत
रविवार को गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश हुई. लगातार बारिश के कारण सड़कों और घरों में बारिश का पानी भरा रहा. वहीं सुरेंद्रनगर जिले में बिजली गिरने से एक किसान की मौत भी हो गई.
अहमदाबाद: गुजरात के कई जिलों में रविवार को भारी बारिश हुई. देवभूमि द्वारका जिले के खाम्भालिया तहसील में दिन में 434 मिलीमीटर बारिश हुई. इस तहसील में शाम छह से रात आठ बजे के बीच दो घंटे के दौरान 292 मिलीमीटर बारिश हुई, जिससे इलाकों में काफी पानी भर गया. अधिकारियों ने बताया कि सौराष्ट्र के पोरबंदर, गिर सोमनाथ, जूनागढ़ और अमरेली जिलों के साथ- साथ दक्षिण गुजरात के वलसाड और नवसारी जिलों में भी दिन भर भारी बरसात हुई.
इन जिलों में अगले तीन दिन में हो सकती है भारी बारिश- मौसम विभाग
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अहमदाबाद केंद्र ने अगले तीन दिन के दौरान सौराष्ट्र, उत्तर और दक्षिण गुजरात में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है.
पुलिस ने बताया कि सुरेंद्रनगर जिले में बिजली गिरने से एक किसान की जान चली गई जबकि एक व्यक्ति के डूबने का अंदेशा है. वह एक पिकअप वैन में सफर कर रहा था जो पानी की तेज लहरों में बह गई. इस हादसे में दो लोगों को बचा लिया गया.
राज्य आपात अभियान केंद्र के अनुसार, सुबह से रात आठ बजे तक पोरबंदर के राणावाव में 152 मिलीमीटर, पोरबंदर में 120 मिलीमीटर, गिर सोमनाथ के सुत्रपाडा में 103 मिलीमीटर, नवसारी के चिखली में 99 मिलीमीटर और वलसाड के परदी में 98 मिलीमीटर बारिश हुई है.
यह भी पढ़ें-
कुलगाम मुठभेड़ में मारे गए हिजबुल के दो आतंकी कोरोना से संक्रमित पाए गए, पुलिस ने दी जानकारी
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 6555 केस, अब तक 8822 लोगों को लील गया कोरोना