नई दिल्ली: तमिलनाडु में भारी बारिश की वजह से आज सुबह मेट्टुपालयम के नादूर कन्नप्पन लेआउट में एक कंपाउंड की दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई. भारी बारिश के कारण दीवार पूरी तरह कमजोर पड़ चुकी थी. पुलिस ने बताया कि बचाव कर्मियों ने अभी तक नौ शव बरामद किए गए हैं. बचाव अभियान जारी है. खबरों के मुताबिक मृतकों में चार महिलाएं भी शामिल हैं.
तमिलनाडु सरकार ने मेट्टुपालयम में दीवार गिरने से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते शैक्षणिक संस्थान सोमवार के लिए बंद कर दिए गए हैं. मद्रास विश्वविद्यालय और अन्ना विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं.
पिछले 24 घंटों में उत्तर-पूर्व मानसून की वजह से बारिश ने तमिलनाडु और पड़ोसी पुडुचेरी के कई हिस्सों को प्रभावित किया है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में और अधिक बारिश की भविष्यवाणी की है. चेन्नई में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (RMC) के अनुसार, ऊपरी वायु परिसंचरण के कारण राज्य में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होगी.
निचले इलाकों में जल-जमाव की रिपोर्ट के बाद, राज्य आपदा राहत बल की पांच टीमों को किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए स्टैंडबाय पर रखा गया है.
यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्र: पंकजा मुंडे ने ट्विटर प्रोफाइल से हटाया बीजेपी, 12 दिसंबर को ले सकती हैं बड़ा फैसला