नई दिल्ली: मानसून आने के बाद भी कम बारिश से जूझ रहे दिल्ली एनसीआर में आज तेज बारिश से थोड़ी राहत मिली. लेकिन एक घंटे की बारिश ने ही दिल्ली के इंतजामों की पोल खोल कर रख दी. अचानक हुई इस बारिश से मंडी हाउस, करोल बाग, निजामुद्दीन ईस्ट, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत कई इलाकों में पानी भर गया. बारिश से दिल्ली के कई इलाकों में भारी जाम भी लग गया.


28 साल में भी नहीं बदली दिल्ली की सूरत
पिछले 28 साल में भी दिल्ली का हालत में कोई सुधार नहीं आया है. इसकी एक बानगी आद मिंटो रोड पर देखने को मिली. मिंटो रोड पर रेलवे ब्रिज के नीचे पानी भरने से यात्रियों से भरी एक बस फंस गई. गनीमत ये रही कि समय रहते यात्रियों को निकाल लिया गया. दिल्ली वीलों के लिए ये तस्वीरें नई नहीं हैं. 1990 में भी मिंटो रोड की हालत कुछ ऐसी ही थी और 2013 में भी.



दिल्ली सचिवाय में भी भर गया पानी
बारिश का असर दिल्ली सचिवालय में भी देखने को मिला, सचिवालय के अंदर पानी भर गया. दिल्ली सचिवालय में ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ऑफिस है. इसके अलावा मिटों रोड पर यात्रियों से भरी एक बस पुल के नीचे फंस गई, समय रहते यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया. इसके साथ ही पंडित दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर भी पानी भर गया. बता दें कि इसी रोड पर सत्ताधारी बीजेपी का मुख्यालय है.


किस इलाके में कितनी बारिश?
दिल्ली के पूसा में 69 मिमी, आर्यनगर में 55 मिमी और नई दिल्ली में 37 मिमी, गुरग्राम में 22 मिमी, इंदिरापुरम में 17 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश रात में भी जारी रहेगी. दिल्ली एनसीआर के अलावा जबलपुर, सतना, सागर, सहित मध्य प्रदेश और अजमेर, जोधपुर, जयपुर सहित पूर्वी राजस्थान के कई शहरों में मूसलाधार वर्षा हुई. कई दिनों से जारी गर्मी के बाद हुई इस बारिश से दिल्ली वालों को गर्मी से भी निजात मिली है. इंडिया गेट के पास कई बच्चे बारिश में मस्ती करते नजर आए. स्कील सेइ लौट रहे बच्चों ने भी बारिश का मजा लिया.


इन इलाकों में बारिश की वजह से जाम
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ट्विटर पर लगातार जलभराव वाले इलाकों और ट्रैफिक की स्थिति को लेकर जानकारी दे रही है. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक आईटीओ, आनंद पर्वत, साउथ दिल्ली और नई दिल्ली इलाके में जलभराव की वजह से ट्रैफिक जाम है.