नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विभिन्न हिस्से में आज भारी बारिश से महत्वपूर्ण मार्गों के यातायात पर असर पड़ा और कई जगह पर पानी जमा हो गया. सुबह के समय से ही लोगों को उमस का सामना करना पड़ा था. न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आगे भी बारिश होगी और तापमान सामान्य स्तर से नीचे आ सकता है.


मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘दिन में शहर के विभिन्न इलाके में भारी बारिश होने की संभावना है. अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.’’ रविवार को अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


बता दें कि एक बार फिर दिल्लीवासियों को बारिश से बुरा हाल देखने को मिला. भारी बारिश से कई जगहों पर सड़कों पर भरे पानी में गाड़ियां फंस गई जिससे लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. हालांकि, बारिश के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ा राहत मिलने की संभावना है.


वीडियो