पूर्वोतर के राज्यों में हो सकती है तेज बारिश, दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी की संभावना
आईएमडी के अनुसार दक्षिण असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम में आज तेज बारिश हो सकती है. जबकि 30 और 31 मार्च को इन राज्यों में बेहद तेज बारिश होने का अनुमान है. वहीं, दिल्ली में तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है.
दिल्लीः भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दक्षिण असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम में आज तेज बारिश हो सकती है. वहीं 30 और 31 मार्च को इन राज्यों में बेहद तेज बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान यहां 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की बात कही गई है.
राजधानी दिल्ली की बात करें तो होली पर दिल्लीं में तापमान के बढ़ने की बात कही गई है. रंग होली यानी आज के दिन दिल्ली का मौसम 38 डिग्री तक जा सकता है. वहीं स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में अगले 3 दिनों के लिए प्रतिदिन के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी और 29 मार्च को 38 डिग्री तक पहुंच जाएगा.
तापमान में हो रही बढ़ोतरी
गौरतब है कि राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा चुका है . मौसम विभाग ने बताया कि 18 मार्च को अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक था. साथ ही इस मौसम में दर्ज तापमान में से अब तक का सबसे ज्यादा तापमान था.
बारिश सामान्य कम रहने की संभावना मौसम विभाग की तरफ से पहले जारी किए के अनुमान में बताया था कि 24 से 31 मार्च के बीच कोई पश्चिमी विक्षोभ नहीं होने की संभावना है, जिससे उत्तर पश्चिम भारत और देश के दूसरे हिस्सों में अधिकतम तापमान में वृद्धि हो सकती है.
यह भी पढ़ें-