नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. कल शाम से रुक रुककर बारिश हो रही है जिससे हवा में ठिठुरन फिर बढ़ गई है. दिल्ली में इस वक्त तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर से आने वाली नम हवाओं की वजह से उत्तर भारत में बादल बरस रहे हैं. अगले तीन दिन तक ऐसे ही मौसम रहने का अनुमान है. ऐसी बेमौसमी बारिश कई बीमारियां भी अपने साथ लाती हैं. ऐसे वक्त में जब भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं तो आपको बेहद सावधान रहने की जरूरत है.


इससे पहले भी मौसम विभाग ने दिल्‍ली सहित कई इलाकों के मौसम बदलने की संभावना जारी की थी. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (एनसीआर) के कई इलाकों में शनिवार को भी मूसलाधार बारिश हुई थी. बारिश के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली थी. लोगों से मौसम की स्थिति के बारे में जागरूक रहने का आग्रह किया गया है.


मौसम विभाग ने 5 और 6 मार्च को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, और राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.


यह भी पढ़ें-


सावधानी बरतना है जरूरी, कोरोना वायरस को लेकर भारतीय जान लें सभी सवालों के जवाब


Coronavirus: हरियाणा में कोरोना का पहला पॉजिटिव केस सामने आया, पूरे देश में अब तक 29 मामलों की पुष्टि