Heavy Snowfall: पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी ने थामी जिंदगी की रफ्तार, जगह-जगह जाम में फंसे सैलानी
जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों पर बर्फ की मोटी जमी परत को साफ देखा जा सकता है. नए साल के मौके से घूमने गए सैलानी जहां तहां जाम में फंसे हुए हैं.
भारी बर्फबारी ने पहाड़ी इलाकों में जिंदगी को रोक दिया है. उसके असर से जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों पर बर्फ की मोटी जमी परत को साफ देखा जा सकता है. नए साल के मौके से घूमने गए सैलानी बर्फबारी और हिमपात के बीच जहां तहां फंसे हुए हैं. जाम के चलते वाहनों की लंबी कतार लग गई है. प्रशासन पर्यटकों को धीरे-धीरे सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के काम में जुटा हुआ है.
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त
भारी बर्फबारी से जम्मू-कश्मीर हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई. लोगों को अपनी जरूरत के काम से बर्फ की मोटी चादर के बीच गुजरना पड़ रहा है. राजौरी और श्रीनगर में भी बर्फबारी का भारी दौर देखा गया.
#WATCH | Residents go about their daily lives, as a thick blanket of snow covers Srinagar, in Jammu and Kashmir, after a heavy spell of snowfall pic.twitter.com/FJzMKeX3T2
— ANI (@ANI) January 6, 2021
राजौरी में सड़क पर बर्फ जम जाने की वजह से थानामंडी-बफलियाज मार्ग को बंद करना पड़ा. श्रीनगर एयरपोर्ट पर बर्फ को हटाने के लिए आज सीमा सड़क संगठन ने ऑपरेशन चलाया.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Snow clearance operation was undertaken at Srinagar Airport by Border Roads Organisation, earlier today. pic.twitter.com/R8dP8ciJqU
— ANI (@ANI) January 5, 2021
उत्तराखंड में बद्रीनाथ को बर्फ की सफेद चादर ने ढंक लिया. बद्रीनाथ मंदिर के आसपास 5 फीट मोटी बर्फ की सतह जमी होने से श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Badrinath temple ???? pic.twitter.com/AWtnOeCuH9
— Sunil hatwal (@sun_hwr) January 5, 2021
जगह-जगह जाम में फंसे सैलानी और वाहन
हिमाचल प्रदेश में सोलंग नाला और मनाली के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर 13 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. सड़क पर बर्फ को हटाने के बाद ही जाम खुलने की उम्मीद जताई जा रही है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में मौसम के और ज्यादा खराब होने की आशंका जताई है.