(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
शिमला में जबरदस्त बर्फबारी से सैलानी खुश, जाखू मंदिर बना आकर्षण का केंद्र
शिमला: इस बार शिमला की पहली बर्फबारी की पूरे देश में चर्चा है. पूरा शहर बर्फ की चादर में लिपट गया है और सैलानियों की तो जैसे लॉटरी ही निकल आई है. बर्फ के कारण 8000 फ़ीट की ऊंचाई पर बने बजरंगबली के जाखू मंदिर तक पहुंचने में भी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है.
शिमला को यूं ही क्वीन ऑफ़ हिल स्टेशन्स नहीं कहा जाता और इस बार करीब 26 साल बाद शिमला ये नज़ारा देखने को मिला. सैलानियों ने भी खूब मजा लूटा.
शिमला के मॉल रोड से साढ़े सात किलोमीटर दूर 8000 फ़ीट की ऊंचाई पर बने भगवान हनुमान के प्राचीन और सुप्रसिद्ध जाखु मंदिर की एक बेहद दिलचस्प कहानी है. जाखु जाखु मंदिर में हनुमान की 108 फुट ऊंची प्रतिमा है.
यहां आए सैलानियों की मानें तो उनकी तो लॉटरी ही लग गई, क्योंकि रविवार शाम के बाद से ही बर्फबारी थम गई थी. सैलानियों के चेहरे पर यहां का नज़ारा देखने के बाद मुस्कान देखते ही बनी.
जाखु मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए के लिए तमाम कठिनाईयों के बावजूद पहुंचे लोगों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था. भगवान के दर्शन भी हो गए और बर्फबारी का मजा भी.