शिमला में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, लोगों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बीते दो दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है, जिसके कारण आम जन जीवन काफी अस्त-व्यस्त हो गया है. बर्फबारी के कारण सड़कों पर बर्फ की मोटी परत जमने से यातायात पूरी तरह से प्रभावित हुआ है.
नई दिल्लीः फरवरी की आने के साथ ही सर्दी ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. इन दिनों देश के उत्तरी इलाकों में भारी बर्फबारी देखी जा रही है. जहां पर्वतीय इलाकों में हो रही बर्फबारी पर्यटकों को अपनी ओर खींच रही है. वहीं इसके कारण कई जगहों पर स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में दो दिनों से भारी बर्फबारी देखने को मिल रही है. जिस वजह से यहां दैनिक जीवन काफी अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों पर बर्फ की काफी मोटी परत जमने के कारण यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है. साथ ही पीने के पानी को लेकर भी आम जन-जीवन काफी प्रभावित हुआ है. इसका सबसे बुरा असर लाहुल स्पीति व किन्नौर में देखने को मिल रहा है.
बर्फबारी के कारण सड़कें हुई बंदHimachal Pradesh: Heavy snowfall impeded daily life in the capital city of Shimla
The city has been blanketed in snow since it received a spell of snowfall on Feb 4 Visuals from around the city (5.2.2021) pic.twitter.com/I7kNZojD3d — ANI (@ANI) February 5, 2021
हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू, मनाली, मंडी और लाहुल स्पीति में बर्फबारी के कारण बिजली की दिक्कत आ रही है. इन शहरों में पानी की सुविधा काफी हद तक प्रभावित हो रही है. लगातार हो रही बर्फबारी के कारण 3 नेशनल हाईवे समेत 300 सड़कें पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं.
सीजन की सबसे ज्यादा बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के शिमला में इस सीजन की अब तक की सबसे ज्यादा बर्फबारी हुई है. बर्फबारी की वजह से लोगों के घरों की छत पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. भारी बर्फबारी की वजह से हर चीज बर्फ की मोटी चादर से ढंकी हुई नजर आ रही हैं. वहीं इलाके में कई जगह तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है. बर्फबारी की वजह से शिमला की सड़के भी ब्लॉक हो गई हैं. लोग घरों में रहने को मजबूर हैं.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, केजरीवाल सरकार ने सर्किल रेट में 20 फीसदी की छूट का किया फैसला
अधिकारी परिवार के गढ़ में कल टीएमसी के अभिषेक बनर्जी की रैली, जानें क्यों है अहम