नई दिल्ली: कड़ाके की सर्दी ने देश भर में दस्तक दे दी है. मैदानी इलाकों में कोहरे की वजह से सड़क, रेल और हवाई यातायत पर इसका बुरा असर पड़ रहा है. वहीं पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है. पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश तक लोग ठंड से कांप रहे हैं. भारी बर्फबारी से शिमला और वादी-ए-कश्मीर बर्फ की सफेद चादर में लिपट गया है.


बर्फ की सफेदी चादर से ढक गया शिमला


दुनियाभर में अपने कुदरती खूबसूरती के लिए मशहूर शहर शिमला सर्दी के दिनों में बर्फ की सफेद चादर से ढक जाता है. जिसका दीदार करने के लिए दुनिया भर के सैलानी इस मौसम में शिमला की तरफ खींचे चले आते हैं. एबीपी न्यूज़ ने जब शिमला का हाल जाना तो पाया कि लोग आसमान से जमीं को गिरते बर्फीले बूंदों का लुफ्त उठा रहे हैं, सैलानी खुश हैं और बच्चे बर्फ का स्नोमैन बना रहे हैं.



लेकिन पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी से लोगों को दिक्कतें भी हो रही हैं. सबसे बड़ी दिक्कत सफर करने वाले लोगों को हो रही है. बर्फबारी के कारण वे शिमला में ही फंसे हुए हैं.



दूसरी तरफ कश्मीर घाटी में भी भारी बर्फबारी दर्ज की गई है. वहां के भी पहाड़ों ने भी सफेद बर्फ की चादर ओढ़ ली है. बड़ी संख्या में सैलानी घाटी में है और वो इस मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं. हालंकि, कुछ लोगों को भारी परेशानी का भी सामना है. सड़कों पर बर्फ जम जाने की वजह से यातायात प्रभावित है.