Shimla Snowfall: भारी बर्फबारी ने रोकी शिमला की रफ्तार, 3 नेशनल हाईवे समेत कई सड़कें बंद
Shimla News: बर्फबारी की वजह से हिमाचल के 3 राष्ट्रीय राजमार्ग समेत, 854 सड़कें बंद हो गईं. 2442 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप. 196 पानी की परियोजनाएं प्रभावित हुईं.
Himachal News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) में दो दिन हुई भारी बर्फबारी के बाद मौसम ने करवट बदल ली है. शनिवार की सुबह शिमला में धूप खिलने के साथ हुई है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. लेकिन सड़कें बन्द होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि स्थानीय प्रशासन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुट गया है. शहर की बाधित सड़कों व मार्गों से बर्फ हटाई जा रही है. शहर में हुए एक फीट से ज्यादा हिमपात से चारों ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. शहर की सभी मुख्य और भीतरी सड़कों पर आवाजाही ठप है. शनिवार सुबह शहर में दूध-ब्रेड की सप्लाई तक नहीं पहुंच पाई.
सरकारी कार्यालयों में किया गया अवकाश
भारी बर्फबारी के मद्देनजर शहर के सरकारी कार्यालयों में शनिवार को अवकाश घोषित किया गया है. बर्फबारी की वजह से शहर में कई पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है. बर्फबारी के बाद शिमला सहित पूरे जिले में परिवहन सेवाएं ठप हैं. जिलाभर में 303 सड़कें, 685 बिजली ट्रांसफार्मर बंद हैं. 28 पेयजल परियोजनाएं भी ठप हैं. शिमला को राजधानी से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 05 चार दिन बाद भी बहाल नहीं हो पाया है.
सैलानियों की गाड़ियां बर्फ में फंसीं
शिमला के लिए बस सेवा बहाल न होने के कारण शिमला में फंसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऊपरी शिमला से भी लोग राजधानी नहीं पहुंच पा रहे हैं. नौकरीपेशा लोगों को सबसे अधिक दिक्कत आ रही है. कई जगह सैलानियों की गाड़ियां बर्फ में फंसी हैं. शिमला को निचले हिमाचल से जोड़ने वाला शिमला-मंडी हाईवे हीरानगर और टूटु के पास बंद है. इसी तरह शिमला-चंडीगढ़ हाइवे कच्ची घाटी के पास अवरुद्ध है.
754 सड़कें ठप पड़ी हैं
हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक देवाशीष नेगी जिला ने बताया कि हिमाचल में 754 सड़कें ठप पड़ी हैं, जबकि 3 एनएच भी बाधित हैं. बाधित सड़कों और मार्गों को खोलने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है और दोपहर तक अधिकांश सड़कों को बहाल कर दिया जाएगा. लोक निर्माण विभाग और नगर निगम शिमला द्वारा सड़कों को साफ किया जा रहा है. चंडीगढ़ शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग को भी खोल दिया गया है. वहीं शिमला में बर्फ़बारी की ख़बर सुनकर पहुंची पर्यटक इस बर्फ़बारी का खूब आनंद ले रहे हैं. उनका कहना है कि शिमला किसी जन्नत से कम नही है. वह बर्फ़बारी में मस्ती कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Devendra Fadnavis की पत्नी का दावा- मुंबई में ट्रैफिक जाम की वजह से होता है 3 फीसदी तलाक