दिल्ली-नोएडा-दिल्ली के बीच यातायात बुरी तरह प्रभावित, DND फ्लाइवे और कालिंदी कुंज रोड पर भारी जाम
26 जनवरी पर ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद दिल्ली बनी छावनी में तब्दील हो गई है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस के साथ CRPF की 15 कंपनियां तैनात है. कल उपद्रव में 86 पुलिसकर्मी घायल हो गए और ट्रैक्टर पलटने से एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई. हिंसा के खिलाफ अब तक 15 FIR दर्ज की जा चुकी है.
नई दिल्ली: दिल्ली में कल किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त कर दी गई है. राजधानी दिल्ली को छावनी में बदल दिया गया है. दिल्ली पुलिस हेडक्वाटर में दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव समेत तमाम सीनियर अफसर कल की हिंसा को लेकर हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं. इसके साथ ही कल हुई हिंसा के मद्देनजर एहतियात के तौर पर कई रूट भी बदले या फिर बंद किए गए हैं.
दिल्ली से नोएडा के बीच यातायात रूट को बदला गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि कालिंदी कुंज से नोएडा आने व जाने वाले मार्ग पर 2-2 लेन बंद हैं जिस कारण ट्रैफिक हैवी है. इसके साथ ही डीएनडी टोल प्लाजा पर भी बड़ी संख्या में गाड़ियों के इकट्टठा होने से भीषण जाम लगा हुआ है.
दोनों रूट पर ट्रैफिक बेहद धीमा हो गया है. कालिंदी कुंज पर लेन बंद होने के चलते कुंज के चलते महामाया फ्लाई ओवर तक वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है. दोनों ही रूट पर पुलिस यातायात को सामान्य बनाने में लगी हुई है.
Noida: Heavy traffic at Delhi-Noida-Delhi (DND) Flyway. "Two lanes each are closed for traffic from Kalindi Kunj to Noida and Noida to Kalindi Kunj, causing heavy blockage" said Delhi Traffic Police pic.twitter.com/HNVCIu8Ehv
— ANI UP (@ANINewsUP) January 27, 2021
नई दिल्ली, कनॉट प्लेस जाने वालों के लिए भी दिक्कत नई दिल्ली, प्रगति मैदान या फिर मंडी हाउस की तरफ जाना चाहते हैं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. पुलिस ने नई दिल्ली में वीआईपी लुटियंस ज़ोन में जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए हैं. इंडिया गेट, प्रगति मैदान और मंडी हाउस जाने वाले रास्तों को पुलिस ने बंद कर दिया है. आईटीओ से कनॉट प्लेस जाने वाले रास्ते भी अब बंद कर दिए गए हैं.
इसके साथ ही अगर आप एलएनजेपी अस्पताल से होते हुए रणजीत सिंह फ्लाईओवर से बाराखंबा रोड से कनॉट प्लेस की तरफ जाना चाहते हैं तो उस रास्ते को भी बंद कर दिया गया है. नई दिल्ली जिले की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है.
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि गाज़ीपुर फूल मण्डी/फल मण्डी, NH-9 व NH-24 को बंद कर दिया है, जिसे दिल्ली से गाजियाबाद जाना है वह कड़कड़ी मोड़, शाहदरा व DND का प्रयोग करें.
मेट्रो का हाल जानिए- लाल किला मेट्रो स्टेशन के सभी एंट्री-एग्जिट गेट बंद ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने बड़ा फैसला किया है. डीएमआरसी ने आज सुबह लाल किला मेट्रो स्टेशन के सभी एंट्री-एग्जिट गेट अगले आदेश तक बंद कर दिए हैं. इसके अलावा जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का एंट्री गेट भी बंद कर दिया गया है. हालांकि बाकी सभी मेट्रो स्टेशन खुले हैं और सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य है. ये जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने दी है. इससे पहले कल भी हिंसा के दौरान डीएमआरी ने करीब 12 मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया था.
यह भी पढ़ें- ट्रैक्टर परेड: हिंसा के बाद दिल्ली में CRPF की 15 कंपनियां तैनात, जानिए कल से अबतक क्या-क्या हुआ? Farmer Protest: दीप सिद्धू पर जमकर बरसे गुरनाम सिंह चढूनी, कहा- यह किसानों का आंदोलन है