नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कम से कम पांच हजार शादी समारोह के कारण जगह-जगह भारी जाम लग गया. संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) आलोक कुमार ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने यातायात व्यवस्था और अपने ट्विटर हैंडल के जरिए लगातार लोगों को जानकारी देने के लिए कम से कम एक हजार जवान तैनात किए थे. उन्होंने कहा, ''सोमवार शाम कम से कम पांच हजार शादियां होनी थी, इसे देखते हुए यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए हमने यातायात पुलिस के 1000 जवानों को तैनात किया था.''
यातायात इंतजाम के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में अनेक जगहों पर भीषण जाम लगा रहा. जाम के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लोग अपने अपने घरों तक समय से नहीं पहुंच पाए. सड़कों पर गाड़ियां ठहरी हुई दिखाई दी. लोग कई घंटों तक ट्रैफिक में फंसे रहे.
जाम के कारण कई लोग तो शादी में नीतय समय से पहुंच भी नहीं पाए. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए काफी मेहनत करते दिखे. हर चौक चौराहे पर गाड़ियों की लम्बी लम्बी लाइन देखने को मिली.
शादी के कारण महरौली, ग्रीन पार्क, मालवीय नगर, हौजखास, अरविंदो मार्ग, नई दिल्ली समेत कई इलाकों में होटलों के पास भारी संख्या में लोग और गाड़ियां दिखाई पड़े. वहीं छत्तरपुर, महरौली-बदरपुर रोड, बदरपुर, एनएच-8, कापसहेड़ा व कापसहेड़ा इलाके में वाहनों की लंबी लाइन दिखी.
राम मंदिर, राफेल को लेकर अमित शाह का कांग्रेस पर बड़ा हमला, जानें 10 बड़ी बातें