(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'मिशन चंद्रयान के टूल बनाने वाले कर्मचारियों को नहीं मिल रही सैलरी, सुबह बेचते हैं चाय', JMM सांसद का आरोप
झामुमो सांसद महुआ माजी के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आपको उस विषय की पुष्टि करनी चाहिए, जिसके बारे में आप बात कर रहे हैं.
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की सांसद महुआ माजी ने बुधवार (20 सितंबर) को राज्यसभा में कहा कि चंद्रयान मिशन के लिए लॉन्च पैड और अन्य उपकरण की आपूर्ति करने वाली हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचईसीएल)के कर्मचारियों को 18 महीने से वेतन नहीं मिला है. सदन के नेता पीयूष गोयल ने आरोप पर आपत्ति जताई और सांसद से दावे की पुष्टि करने की मांग की.
माजी ने राज्यसभा में कहा, 'चंद्रयान 1, 2 और 3 (मिशन) के लिए लॉन्च पैड और कई उपकरण एचईसी में बनाए गए थे. इसे 1952 में पंडित नेहरू ने स्थापित किया था. यह कहते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है कि 2014 से पहले इसकी स्थिति ठीक थी, लेकिन 2014 के बाद से यह खराब होती जा रही है. कर्मचारियों, श्रमिकों और अधिकारियों को पिछले 18 महीनों से वेतन नहीं मिला है. वे सुबह चाय बेचते हैं और फिर कार्यालय जाते हैं.'
क्या बोले पीयूष गोयल?
पीयूष गोयल ने उनके भाषण के दौरान हस्तक्षेप किया और कहा कि आरोपों के पीछे तथ्य होने चाहिए. पीयूष गोयल ने कहा, 'अगर कोई इस तरह के आरोप तथ्यों के साथ लगाता है तो मैं इसे समझ सकता हूं. आपको उस विषय की पुष्टि करनी चाहिए, जिसके बारे में आप बात कर रहे हैं.' राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि कोई व्यक्ति यदि बयान देता है, उसे साबित करना उसका दायित्व है.
माजी ने कहा, जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे कर्मचारी
माजी ने साक्ष्य प्रस्तुत करने पर सहमति जताई और कहा कि एचईसीएल के कर्मचारी इस मुद्दे पर गुरुवार को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं जो अपने आप में एक प्रमाण है. उन्होंने कहा कि एचईसीएल की स्थिति इतनी खराब है कि वे पूंजी की कमी के कारण कार्य आदेश पूरा करने में असमर्थ हैं.
यह भी पढ़ें:
सोशलिस्ट और सेक्युलर पर पहले भी हो चुका है विवाद, जानें संविधान में कब जोड़े गए ये शब्द?