एक्सप्लोरर
Advertisement
बदरीनाथ से देहरादून ले जा रहा तीर्थयात्रियों से भरा हेलिकॉप्टर क्रैश, एक की मौत
बदरीनाथ: बद्रीनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश कर गया है. इस हादसे में एक इंजीनियर की मौत हो गई है. टेक ऑफ करते ही हेलिकॉप्टर दुर्घनटना का शिकार हो गया है. हादसे में विमान चला रहे मुख्य चीफ इंजीनियर विक्रम लाम्बा की मौत हो गई है. जबकि पांच अन्य लोग सुरक्षित हैं.
जानकारी के मुताबिक, सुबह बदरीनाथ में तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहा ये हेलिकॉप्टर टैक ऑफ करते वक्त अपना नियंत्रण खो बैठा और हादसे का शिकार हो गया. एसपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि हादसे में ब्लेट से कटने के कारण इंजीनियर की मौत हो गई. दिल्ली में नागर विमानन महानिदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि चालक दल में शामिल एक इंजीनियर की इस हादसे में मौत हो गई और दो पायलट घायल हो गए. चमोली पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने फोन पर कहा कि इंजीनियर हेलीकॉप्टर की पंखुड़ी की चपेट में आ गया. दुर्घटनाग्रस्त हुआ अगस्ता-119 हेलीकॉप्टर मुंबई आधारित निजी विमानन सेवा इकाई ‘क्रिस्टर एविएशन’ का था. डीजीसीए के अधिकारी ने कहा कि हेलीकॉप्टर ने सुबह करीब 7:45 बजे उड़ान भरी थी और कुछ देर बाद ही वह हादसे का शिकार हो गया. यह हेलीकॉप्टर बद्रीनाथ से हरिद्वार जा रहा था.Helicopter failed to take off in Badrinath as it couldn't gain height.Pax&pilot safe;engineer died on being strangled in helicopter's blades
— ANI (@ANI_news) June 10, 2017
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement