बदरीनाथ: बद्रीनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश कर गया है. इस हादसे में एक इंजीनियर की मौत हो गई है. टेक ऑफ करते ही हेलिकॉप्टर दुर्घनटना का शिकार हो गया है. हादसे में विमान चला रहे मुख्य चीफ इंजीनियर विक्रम लाम्बा की मौत हो गई है. जबकि पांच अन्य लोग सुरक्षित हैं.



जानकारी के मुताबिक, सुबह बदरीनाथ में तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहा ये हेलिकॉप्टर टैक ऑफ करते वक्त अपना नियंत्रण खो बैठा और हादसे का शिकार हो गया. एसपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि हादसे में ब्लेट से कटने के कारण इंजीनियर की मौत हो गई.

दिल्ली में नागर विमानन महानिदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि चालक दल में शामिल एक इंजीनियर की इस हादसे में मौत हो गई और दो पायलट घायल हो गए. चमोली पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने फोन पर कहा कि इंजीनियर हेलीकॉप्टर की पंखुड़ी की चपेट में आ गया.



दुर्घटनाग्रस्त हुआ अगस्ता-119 हेलीकॉप्टर मुंबई आधारित निजी विमानन सेवा इकाई ‘क्रिस्टर एविएशन’ का था. डीजीसीए के अधिकारी ने कहा कि हेलीकॉप्टर ने सुबह करीब 7:45 बजे उड़ान भरी थी और कुछ देर बाद ही वह हादसे का शिकार हो गया. यह हेलीकॉप्टर बद्रीनाथ से हरिद्वार जा रहा था.