श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर यात्रा की हुई शुरूआत, 5 महीने के बाद श्रद्धालु कर पाएंगे दर्शन
श्री माता वैष्णो देवी जी के दर्शनों के लिए हिमालयन हेलिकॉर्प और ग्लोबल वेक्ट्रा कंपनियां अपने हेलीकॉप्टर उड़ाती हैं.
जम्मू: पांच महीने से भी अधिक समय के बाद बुधवार को श्री माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर दी गई. हालांकि बुधवार को शुरू की गई इस सेवा के लिए सिर्फ हिमालयन हेलिकॉर्प के हेलीकाप्टर ही कुछ उड़ानें भरी.
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मार्च में रद्द की गई श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए बुधवार से हेलीकॉप्टर सेवा दोबारा शुरू हुई. श्री माता वैष्णो देवी जी के दर्शनों के लिए हिमालयन हेलिकॉर्प और ग्लोबल वेक्ट्रा कंपनियां अपने हेलीकॉप्टर उड़ाती हैं. लेकिन, बुधवार को सिर्फ हिमालयन हेलीकॉर्प ने ही यात्रियों को ले जाने के लिए कुछ उड़ानें भरी. वही करोना के संक्रमण को रोकने के लिए बदले नियमों के तहत यात्रियों को हेलीकॉप्टर कंपनियों ने ही पीपीई किट और सैनिटाइजर मुहैया करवाया.
इसके लिए हर एक यात्री से 70 रुपये चार्ज किए गए. वही अपने स्टाफ की सुरक्षा को देखते हुए हेलीकॉप्टर कंपनियों ने हेलीपैड पर तैनात अपने सभी कर्मचारियों के लिए पीपीई किट पहनना अनिवार्य कर दिया है. इसके साथ ही यात्रियों और हेलीकॉप्टर कंपनियों के कर्मचारियों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना अनिवार्य कर दिया है. श्री माता वैष्णो देवी की हेलीकाप्टर सेवा के लिए यात्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.