यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपनी कैबिनेट के साथ पहली बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई अहम फैसले लिए. इन फैसलों में सबसे अहम रहा प्रदेश के चार शहरों में पर्यटन विकास के लिए काम करना. इसके लिए इन शहरों को हवाई यात्रा से जोड़ने की प्लानिंग की गई है. आइए जानते हैं कौन से हैं वो शहर और कैसे शुरू होगी यहां हवाई सेवा.


इन चार शहरों को चुना गया


बैठक में जिन चार शहरों को हवाई सेवा के लिए चुना गया है,  खनऊ, आगरा, मथुरा और प्रयागराज हैं. इन शहरों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार यहां हेलिकाप्टर सेवा शुरू करने की तैयारी में है. हेलीकाप्टर सेवा शुरू करने से पहले इन चारों शहरों में हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे. लखनऊ को छोड़कर बाकी शहरों में पीपीपी मोड पर हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे.


लखनऊ में यहां बनेगा हेलीपोर्ट


बैठक के बाद पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि राजधानी लखनऊ में रमाबाई अंबेडकर स्थल के सामने बने हैलीपैड को चुना गया है. पर्यटन विकास के लिए इसे पर्यटन विभाग को सौंपने पर रहमति बनी है. इस हैलीपैड को हेलीपोर्ट के रूप में विकसित किया जाएगा. इस हेलीपोर्ट के बन जाने से भारत ही नहीं बल्कि विदेश से आए पर्यटकों का अनुभव भी बेहतर होगा. उनके लिए कहीं आना-जाना भी आसान हो जाएगा.


बाकी 3 एयरपोर्ट पीपीपी मोड पर


पर्यटन मंत्री ने बताया कि आगरा, मथुरा और प्रयागराज में पीपीपी मोड पर हेलीपोर्ट विकसित कराए जाएंगे. हेलीपोर्ट निर्माण के लिए तीनों शहरों में जमीन चिह्नित की जा चुकी है. इस काम के लिए फिलहाल 5-5 करोड़ रुपये का फंड रिलीज किया गया है. जल्द ही और भी पैसा जारी किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी जहांगीरपुरी में तोड़फोड़ को वृंदा करात ने बताया असंवैधानिक, बोलीं- फैसला लागू कराने आयी


रिजर्वेशन के बाद भी बुजुर्ग को नहीं मिली सीट, 14 साल बाद रेलवे को देना होगा जुर्माना!