सड़क किनारे तेज धूप में बैठकर पौधे बेचते थे बुजुर्ग, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल हुई तो ऐसे पहुंची मदद
सोशल मीडिया के सहारे बेंगलुरु में एक बुजुर्ग को मदद मिली है. बुजुर्ग सड़क किनारे फुटपाथ पर बैठकर पेड़-पौधे बेचते थे. जब धूप तेज होती थी तो एक हाथ से वह छाता पकड़ लेते थे. उनकी तस्वीर वायरल होने के बाद लोग मदद के लिए आगे आए हैं.
हाल में ही दिल्ली के 'बाबा का ढाबा' की कहानी सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंची थी. इसके बाद हजारों लोगों ने ढाबा चलाने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग के मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाए. कुछ इसी तरह की घटना बेंगलुरु में सामने आई है. बेंगलुरु में एक बुजुर्ग सड़क किनारे फुटपाथ पर बैठकर पेड़-पौधे बेचते थे. जब तेज धूप तेज होती थी तो एक हाथ से छाता पकड़ लेते थे. इस बुजुर्ग की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोग उनकी मदद के लिए सामने आए हैं.
दरअसल बेंगलुरु के किसी शख्स ने इस बुजुर्ग की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. तस्वीर वायरल होने पर बॉलीवुड के सितारों ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाए. रणदीप हुड्डा ने भी फोटो शेयर करके लोगों से उनकी मदद की अपील की थी. रणदीप हुड्डा ने उनकी फोटो शेयर कर लिखा था, 'हे बेंगलोर, थोड़ा प्यार दिखाओ...यह कनकपुरा रोड पर सरक्की सिग्नल पर वुलार फैशन फैक्टरी के बाहर बैठते हैं.' इसके बाद उनकी मदद को कई लोग आगे आए. अभिनेता माधवन और आरजे आलोक जैसी कई अन्य हस्तियों ने भी ट्वीट को साझा किया.
इस पोस्ट के बाद कई लोग बुजुर्ग की मदद के लिए पहुंचे. 'चेंजमेकर ऑफ कनकपुरा रोड' नामक एक ट्विटर अकाउंट की ओर से कुछ फोटो शेयर की गईं. तस्वीर में दिख रहा है कि अब बुजुर्ग को धूप से बचने के लिए एक बड़ा छाता दिया गया है. इस संगठन ने बुजुर्ग को बेचने के लिए कुछ और पौधे उपलब्ध कराए हैं. उन्हें कुर्सी और टेबल भी मुहैया कराई है.
राहुल गांधी का PM पर बड़ा हमला, कहा- पहली बार दशहरा पर रावण नहीं, नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया जा रहा
राज्यसभा चुनाव: अखिलेश यादव ने बिगाड़ा मायावती का खेल, बीएसपी के 5 विधायकों ने की बग़ावत